मासी करीना से कम खूबसूरत नहीं है करिश्मा कपूर की 17 साल की बेटी, देखें फोटोज

Samaira Kapoor Photos: बॉलीवुड में कभी अपने नाम का परचम लहराने वाली करिश्मा कपूर की लाडली अब बड़ी हो चुकी है. समायरा कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर आए दिन धूम मचाती रहती हैं, आप भी देखें 17 साल की समायरा की खूबसूरत फोटोज.

1/5

समायरा कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके एक्स पति संजय कपूर की बड़ी बेटी हैं. समायरा अब 17 साल की हो चुकी हैं और वो दिखने में अब बला की खूबसूरत लगती हैं.

2/5

करिश्मा कपूर अपने बच्चे समायरा और कियान लाइमलाइट से दूर रहते हैं. हालांकि दोनों बच्चों को फैमिली पार्टी और एयरपोर्ट पर करिश्मा संग अक्सर स्पॉट किया जाता है.

3/5

समायरा कपूर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. फैंस समायरा की तस्वीरों को जमकर प्यार करते हैं.

4/5

समायरा कपूर का जन्म मुंबई में 11 मार्च 2005 को हुआ था. वह कपूर खानदान की पांचवी पीढ़ी की बच्ची हैं. जब समायरा 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता करिश्मा और संजय कपूर का तलाक हो गया था.

5/5

आपको जानकर हैरानी होगी कि 10 साल की उम्र में समायरा ने 19th International Children’s Film Festival of India (ICFFI) के लिए  Little Directors of Hyderabad केटेगरी में खुद से एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसका नाम Be Happy था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link