Photos: इस घर में रहते हैं Vicky Kaushal और Katrina Kaif, 30 दिन का किराया सुन उड़ जाएंगे होश
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Home: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के स्टार कपल हैं. दोनों ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. तब से लेकर आज तक उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं. ये बात सच है कि विक्की और कैटरीना की जोड़ी बेहद खूबसूरत है और उतना ही खूबसूरत है इस कपल का मुंबई वाला घर. आज आपके लिए उनके आशियाने की एक झलक लेकर आए हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसबंर 2021 को राजस्थान में करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. दोनों इससे पहले गुपचुप एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी.
शादी से पहले ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने मुंबई के जुहू इलाके में घर रेंट पर ले लिया था. शादी के बाद ही दोनों इस फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर का एक महीने का कियारा 8 लाख रुपये है.
शादी के कुछ दिन बाद कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की तस्वीर शेयर की थी. आपको बता दें कि कैटरीना और विक्की के घर की बालकनी से समुद्र का खूबसूरत नजारा साफ दिखाई देता है.
विक्की और कैटरीना के घर में 4 कमरे हैं. 8वीं मंजिल का ये फ्लैट 5 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस घर में बड़ा लिविंग रूम, पूजा रूम, डाइनिंग रूम, 2 बालकनी, 6 वॉशरूम और नौकरों के लिए 2 कमरे भी हैं.
उनके घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. कैटरीना और विक्की ने होली के मौके पर अपने परिवार के साथ बालकनी में फोटो खिंचवाई थी जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.
कपल के घर की वाइब्स काफी पॉजिटिव और कोजी हैं. उनके घर में सफेद दीवारे हैं, खूबसूरत लकड़ी के आर्किटेक्चर और खूब सारे पेड़ पौधे हैं.
बात करें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस अपनी पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में दिखाई देने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा विक्की शशांक खैतान की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में दिखाई देंगे.