TRP List में अमिताभ और कपिल की धांसू एंट्री, जानिए कहां है Anupama

TRP List Of This Week 2021: इस हफ्ते ही TRP लिस्ट (TRP List) ऑरमैक्स के द्वारा जारी कर दी गई है. इस हफ्ते एक बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है. पिछले हफ्ते की तरह ही `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सभी टीवी शोज को पिछाड़ते हुए पहले नंबर पर बना हुआ है, वहीं `अनुपमा` (Anupama) अपनी पहली पोजीशन खोकर दूसरे नंबर पर आ गया है. इसके अलावा इस बार कई पसंदीदा शो टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.

1/11

TRP लिस्ट से बाहर हुए कई शो

इस बार लिस्ट पहले से काफी अलग है, क्योंकि इस बार KBC और कपिल शर्मा शो ने लिस्ट में टॉप 5 में एंट्री मारी है. जिसके चलते कई शोज को लिस्ट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. 

2/11

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 13 साल से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस शो के जरिए घर-घर में हंसी-ठहाके का दौर चलता रहता है. शो इस बार भी नंबर 1 पर छाया हुआ है. 

3/11

अनुपमा

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो 'अनुपमा' (Anupama) का दबदबा कायम है. इस शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री से एक नया दौर शुरू होता दिख रहा है. शो लगातार पहले या दूसरे नंबर पर छाया रहता है. 

4/11

कौन बनेगा करोड़पति 12

महानायक अमिताभ बच्चन के इस बेहतरीन रियलिटी क्विज शो ने आते ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. इस शो ने सीधे तीसरे नंबर पर एंट्री मारी है. 

5/11

द कपिल शर्मा शो

हंसी-ठहाकों की महफिल एक बार फिर सज गई है. बहुत ही कम समय में 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन ने चौथे नंबर पर लिस्ट में जगह बना ली है. 

6/11

सुपर डांसर 4

शिल्पा शेट्टी के कमबैक के साथ ही इस डांसिंग रिएलिटी शो में भी जान लौट आई है. शो हर बार की तरह लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाए हुए है. 

7/11

डांस दीवाने 3

माधुरी दीक्षित का रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' इस लिस्ट में थोड़ा नीचे सरकते हुए  6th पोजीशन पर है.

8/11

ये रिश्ता क्या कहलाता है

मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) स्टारर सीरियल भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार  है. ये सातवें नंबर पर है.

9/11

कुमकुम भाग्य

कई सालों से लोगों के दिलों को छूने वाली कुमकुम भाग्य की कहानी आज भी अपना जादू बरकरार रखे है. 

10/11

ये है चाहतें

ये शो 'ये है मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) का स्पिन ऑफ है. जो इस बार लिस्ट में नौंवे पायदान पर है. 

11/11

खतरों के खिलाड़ी 11

फिनाले अब नजदीक है, लेकिन शो की TRP घट चुकी है. ये शो इस बार 10 नंबर पर आकर लिस्ट में सबसे नीचे है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link