Khatro Ke Khiladi 13 की शूटिंग में 5 कंटेस्टेंट्स हुए बुरी तरह से घायल, Social Media पर Share कर बयां किया दर्द!
Khataron ke Khiladi 13 injured Contestants: खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग अर्जेंटीना में शुरू हो चुकी है. दावा किया जा रहा है कि शो को अगले महीने जुलाई में ऑन एयर किया जाएगा. लेकिन हाल ही में शो के कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपनी जख्मी हालत में Social media पर फोटोस शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि उनको ये चोट शूटिंग के दौरान लगी है.
1/5
ऐश्वर्या शर्मा-
KKK सीजन 13 में गुम है किसी के प्यार में की ऐश्वर्या शर्मा स्टंट करती हुई नाराज आएंगी, बता दें कि ऐश्वर्या को स्टंट के दौरान चोट लग गई. जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
2/5
नायरा बनर्जी-
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और आर्यन खान की खास दोस्त नायरा बनर्जी को कीड़े-मकौड़ों ने काट लिया है.
3/5
अर्जित तनेजा-
रिपोर्टस के मुतबिक, एक स्टंट के दौरान अर्जित तनेजा के हाथ की उंगुलियों में चोट आई थी.
4/5
सौंदस मौफकीर-
सौंदस मौफकीर Roadies के सीजन 12 में दिखी थीं, अब वो KKK 13 में भी नजर आने वाली हैं. सौंदस को एक स्टंट के दौरान पैर में चोट लगी है.
5/5
रोहित शेट्टी -
शो में रोहित शेट्टी हंडसम हंक में लग रहे हैं. बता दें कि रोहित को एक स्टंट के दौरान चोट लगती है, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ता है.