PICS: `जुम्मा गर्ल` को पहचान पाना हुआ मुश्किल, जानिए अब कहां हैं KIMI KATKAR

90 के दशक में किमी काटकर (Kimi Katkar) को आज भी `जुम्मा गर्ल` के नाम से जाना जाता है.

प्रतीक शेखर Feb 12, 2020, 13:42 PM IST
1/5

बोल्ड सीन्स नहीं किया परहेज

किमी काटकर ने कभी भी फिल्मों में बोल्ड सीन्स करने से परहेज नहीं किया.

2/5

इस फिल्म से मिली थी नई पहचान

किमी काटकर की फिल्म 'टारजन' भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन इस फिल्म में उनके बोल्ड अवतार ने उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई थी.

3/5

आज भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं किमी

54 साल की होने के बावजूद किमी काटकर आज भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं.

4/5

यह थी किमी की पहली फिल्म

किमी काटकर ने फिल्म 'पत्थर दिल' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. यह फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी.

5/5

इन फिल्मों में किया काम

काटकर ने 'हम', 'दरिया दिल', 'हमला', 'जैसी करनी वैसी भरनी' और 'गैर कानूनी' जैसी 40 फिल्मों में काम किया है.

(फोटो साभारः सारी तस्वीरें किमी काटकर के इंस्टाग्राम फैन पेज से ली गई हैं)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link