Hotstar Top 6 Web Series: धोखा, एक्शन और रोमांस...मिलेगा सब कुछ, इस वीकेंड देख डालें हॉटस्टार की ये टॉप सीरीज

अगर पॉपुलर और ओटीटी चैनल की बात करें तो हॉटस्टार उस लिस्ट में किसी से जरा भी पीछे नहीं है. हॉटस्टार पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज की भरमार हैं जिनमे प्यार, धोखा, फरेब, सेक्स, क्राइम से लेकर कॉमेडी तक आपको सब कुछ भरपूर मिलेगा.

1/6

Hotstar Top 6 Web SeriesHotstar Top 6 Web Series

Human: ह्यूमन वेब सीरीज मेडिकल की दुनिया की सच्चाई दिखाती वो सीरीज है जो समाज के एक बेहद ही सभ्य हिस्से की खतरनाक सोच को दर्शाती है. इस सीरीज में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी जैसे बड़े स्टार्स हैं जिन्होंने जबरदस्त कहानी और दमदार एक्टिंग से सीरीज में जान डाल दी. (फोटो – सोशल मीडिया) 

2/6

Hotstar Top 6 Web SeriesHotstar Top 6 Web Series

Special Ops: अगर आप क्राइम, एक्शन ड्रामा से भरपूर मिर्च मसाला देखने के शौकीन हैं तो फिर स्पेशल ऑप्स पर आकर आपका इंतजार जरूर खत्म होगा ये सीरीज हॉटस्टार की टॉप सीरीज में शामिल है. जिसे अगर अब तक आपने नहीं देखा है तो तुरंत देख डालिए. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

Hotstar Top 6 Web SeriesHotstar Top 6 Web Series

Aarya: सुष्मिता सेन ने इस सीरीज से ना सिर्फ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा बल्कि दस सालों के बाद एक्टिंग में वापसी की और इस हसीना की वापसी दमदार रही. दो सीजन रिलीज हो चुके हैं इस सीरी के और दोनों ही सीजन जबरदस्त रहे. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन कहानी को आगे बढ़ाएगा. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

City of Dreams: राजनीति और उस राजनीति की सत्ता हासिल करने के लिए अपनो से कूटनीति. बस इसी पर आधारित ये सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए अगर आप पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड कहानियो के शौकीन हैं तो. सीरीज लाजवाब है जिसमें अतुल कुलकर्णी ने लाजवाब रोल निभाया है. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

Criminal Justice: क्राइम ड्रामा सीरीज देखना पसंद करते हैं तो क्रिमिनल जस्टिस देख सकते हैं. इसके भी दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन में पंकज त्रिपाठी उम्दा रोल में नजर आते हैं. अगर आप पंकज त्रिपाठी के फैन हैं तो इस सीरीज को देखना जरूर बनता है. (फोटो – सोशल मीडिया)

6/6

Out of Love: प्यार, विश्वास और धोखा...सब कुछ एक साथ देखना हो तो रसिका दुग्गल की आउट ऑफ लव देख लें. रसिका को वैसे भी ओटीटी की क्वीन कहा जाता है और ये सीरीज रसिका की बेहतरीन सीरीज में से एक है. जिसे आपको यकीनन देखना चाहिए. (फोटो – सोशल मीडिया)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link