Upcoming Biggest Clashes on Box Office: कभी भिड़ेंगे आमिर-अक्षय कभी ऐश्वर्या-ऋतिक में होगा मुकाबला, होने वाले हैं 5 बड़े क्लैश

Biggest Clashes on Box Office 2022: बॉलीवुड के लिए बचा हुआ 2022 काफी खास रहने वाला है. अभी आधा साल बचा है जिसमें कई बड़ी और बिग बजट फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. जिनमें 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराती नजर आएंगीं.

1/5

Laal Singh Chaddja – Raksha Bandhan: 11 अगस्त को बॉलीवुड में इस साल का सबसे बड़ा क्लैश होगा क्योंकि टिकट खिड़की पर आमने-सामने होंगे आमिर खान और अक्षय कुमार. आमिर की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की रक्षा बंधन इस साल टकराने जा रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा. 

2/5

Ram Setu – Thank God: अक्षय कुमार की राम सेतू भी इसी साल रिलीज होगी जिसका मुकाबला होगा अजय देवगन की थैंक गॉड से. दोनों ही फिल्में इसी साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही हैं. अब दर्शकों को इनमें से कौन सी फिल्म पसंद आती है वो आपको इनके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.  

3/5

Vikram Vedha – Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय लंबे वक्त के बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी पोनियन सेलवन जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी और इसका मुकाबला होगा ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा से जो साउथ का रीमेक है. 

4/5

Tejas – Mr and Mrs Mahi: अक्टूबर, 2022 में रिलीज होने जा रही है कंगना रनौत की तेजस और जाह्नवी कपूर व राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही. दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होंगी लिहाजा टिकट खिड़की पर खूब हंगामा देखने को मिलने वाला है.   

5/5

Cirkus – Ganapath- Merry Christman: इन दिनों रणवीर सिंह सर्कस की तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं टाइगर श्रॉफ का गणपत फिल्म से लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस भी इन्हीं दो फिल्मों के साथ रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तीनों फिल्में क्रिसमस के मौके पर इसी साल रिलीज होने वाली है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link