Bigg Boss के सबसे नखरे करने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट- See Photos
बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट्स जिन्होंने सबकी नाक में दम कर रखा था
डॉली बिंद्रा
बिग बॉस के सारे सीजन में से अपनी बेतुकी हरकतों और बातों के लिए मशहूर डॉली बिंद्रा का नाम नहीं भूला जा सकता. डॉली का फेमस डायलाॅग 'बाप पे मत जाना' काफी फेमस हुआ था जिनकी वजह से लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया था.
श्रीशांत
'बिग बॉस' सीजन 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत के इतने नखरे थे की बाकी कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शक भी उनकी हरकतों से परेशान हो गए थे.
स्वामी ओम
सीजन 13 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने भी लोगों की नाक में दम करके रखा हुआ था. ये ज्यादा दिनों तक शो के मेहमान नहीं रह पाए.
प्रियंका जग्गा
'बिग बॉस' सीजन 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा भी इस लिस्ट में काफी मशहूर हैं, प्रियंका ने भी अपनी बातों और हरकतों से दर्शकों को खूब परेशान किया.
संभावना सेठ
'बिग बॉस' में आई संभावना सेठ से तो हर कोई वाकिफ होगा. संभावना सेठ दूसरे सीजन में नजर आईं थी. संभावना सेठ का जितना गुस्सा मशहूर हुआ तो उतना ही उनके नखरे भी.