इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में, लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर ये एक्टर हैं शामिल

List of upcoming film on friday : सिनेमा प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास होता हैं. भारत में इस दिन कोई ना कोई फिल्म जरुर रिलीज होती है. फिल्में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में स्ट्रेस बस्टर का काम करती हैं. फिल्में मनोरंजन का सबसे बेस्ट ऑपशन होता है. तो आईए जानते है इस, शुक्रवार कौन सी 5 बेस्ट फिल्म रिलीज हो रही है जिसे देखकर आप अपना स्ट्रेस दूर कर सकते हैं.

मिशा सिंह May 25, 2023, 18:12 PM IST
1/5

1. Jogira Sara Ra Ra: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म  'जोगीरा सारा रा रा' 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ नेहा शर्मा मेन लीड में दिखाई देंगी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर में नवाज खूब कॉमेडी करते दिखई दे रहे हैं वहीं नेहा शर्मा भी अपने ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं. लोगों द्वारा ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. ऐसे में फिल्म को कितना प्यार मिलता है वो तो शुक्रवार को पता चलेगा. 

2/5

2. The little Mermaid :  "द लिटिल मरमेड" डिज्नी स्टार की फिल्म है. इस फिल्म की कहानी जादुई दुनिया पर आधारित है. इस फिल्म में हाले बेली, मेलिसा मैक्कार्थी, जोना हाउर-किंग और जेवियर बार्डेम दिखाई देंगे.

3/5

3. Aazam – Rise of a New Don: जिमी शेरगिल  काफी वक्त के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले है.   ये फिल्म गैंगवार पर आधारित है. फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा अभिमन्यू सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता भी दिखाई देंगे. काफी वक्त के बाद जिमी शेरगिल को फैंस अलग किरदार में देखेंगे .

4/5

4. Coat:  इस फिल्म को अक्षय दित्ती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के मुख्य किरदार में संजय मिश्रा और विवान शाह नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी बिहार के एक दलित लड़के की है.  जिसके पिता  गांव में सुअर पालते है लेकिन बेटे के सपने बहुत बड़े है. ऐसे में एक दलित लड़के का सपना पूरा होता है या नहीं इस सवाल का जवाब जानने के लिए फिल्म देखना होगा. 

5/5

5. Chal Zindagi : इस फिल्म में दिग्गज कलाकार कुमार शानू की बेटी शैनन डेब्यू कर रही है. ये फिल्म बाइकर्स की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में शैनन के अलावा विवेक दहिया, संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, विवान शर्मा, राकेश पाण्डेय, विक्रम सिंह और संदीप शर्मा जैसे अन्य कलाकार दिखाई देंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link