Manushi Chhillar से लेकर Palak Tiwari तक, 2021 में दिखेगा इन न्यूकमर्स का जलवा

मनोरंजन उन उद्योगों में से एक है जिसने इस कोरोना वायरस की वजह से भारी नुकसान उठाया है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म का जितना धन्यवाद किया जाए कम है जिसकी वजह से हम सिनेमा की दुनिया से जुड़े रहे. 2020 की तरह 2021 में भी हमें कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. आज की स्टोरी में हम आपको ऐसे ही न्यूकमर्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं..

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 05 Jan 2021-1:04 pm,
1/6

मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) से बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में मानुषी 'संयोगिता' का किरदार और अक्षय 'पृथ्वीराज चौहान' का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म एक बड़ी पीरियड ड्रामा होने वाली है जिसे यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनाया जा रहा है. 

2/6

शर्ली सेतिया

 यूट्यूबर शर्ली सेतिया (Shirley Setia) सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. अब वो बॉलीवुड फिल्म 'निकम्मा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं. सब्बीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dasani) उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगे. 

3/6

शालिनी पांडे

साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की अभिनेत्री शालिनी पांडे (Shalini Pandey) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar ) के साथ अपना धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर में बनने वाली इस फिल्म में रत्ना पाठक और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. 

4/6

पलक तिवारी

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के प्रोडक्शन के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. ये फिल्म गुरुग्राम में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित होगी. 

 

5/6

लक्ष्य

जॉन अब्राहम (John Abraham), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की साल 2008 में आई हिट फिल्म 'दोस्ताना' (Dostana) का सीक्वल भी बनने जा रहा है. फिल्म के सीक्वल में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ कई विज्ञापनों और रिएलिटी शो में काम कर चुके एक्टर लक्ष्य (Lakshya) भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. 

 

6/6

अहान शेट्टी

अथिया शेट्टी के बाद, सुनील शेट्टी के बेटे अहान (Ahan Shetty) शेट्टी भी मनोरंजन और ग्लैमर की दुनिया में शामिल होने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान को तेलुगु हिट फिल्म 'आरके 100' के हिंदी रीमेक में देखा जा सकता है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और मोहित सूरी डायरेक्ट करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link