सुष्मिता सेन की `बेटी` रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड, देखते रह जाएंगे इनकी तस्वीरें

Virti Vaghani aka Aaru in Aarya 2: वेबसीरीज `आर्या 2` से एक बार फिर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी दमदार एक्टिंग के कारण छाई हुई हैं. लेकिन इस सीजन के स्ट्रीम होने के बाद उनकी उनकी बेटी आरू का रोल निभाने वाली वीर्ति वाघानी (Virti Vaghani) भी काफी चर्चा में हैं. इस सीजन के बाद से ही सोशल मीडिया पर वीर्ति को सर्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि वीर्ति इसके पहले भी स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं. आइए वीर्ति की तस्वीरों के साथ जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...

1/7

आर्या की बेटी आरू ने जीता दिल

डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार की वेबसीरीज 'आर्या 2' की पूरी कास्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.

 

2/7

अभिनय की हो रही तारीफ

इसमें सुष्मिता सेन की बेटी का किरदार निभाने वालीं वीर्ति वाघानी ने जबरदस्‍त अभिनय किया है.

3/7

लोगों को बना रहीं दीवाना

वीर्ति महज 18 साल की हैं, लेकिन उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. 

4/7

पहले भी किया स्क्रीन पर काम

वीर्ति ने 'आर्या' से पहले भी काफी बार स्क्रीन पर काम किया है. वह काफी छोटी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में पहचान बना चुकी हैं. 

5/7

किए हैं इतने विज्ञापन

सबसे पहले उन्‍होंने  Whirlpool, Kwality Walls, Clinic Plus Shampoo, Dettol Soap, Knorr Soup और Colgate जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन कर चुकी हैं. 

6/7

बन चुकी हैं राधा

इसके पहले वह राधा के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं, उन्होंने सीरियल 'जय श्रीकृष्ण' राधा बनकर लोगों का दिल जीता था. 

7/7

ऐसा है आरू का किरदार

वहीं इस बार वह आरू का ऐसा किरदार निभाकर सुर्खियों में हैं, जो ड्रग्स जैसी लत का शिकार हो जाती है और आत्महत्या की कोशिश करती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link