Milind Gaba Wedding Album: मिलिंद गाबा ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, बला सी खूबसूरत है ये पंजाबी दुल्हनिया

Milind Gaba Pria Beniwal Wedding Album: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम और सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल (Pria Beniwal) से शादी कर ली है. प्रिया और मिलिंद एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. दोनों की शादी का समारोह पिछले कई दिनों से चल रहा था. इस ग्रैंड वेंडिग का काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

1/11

मिलिंद गाबा ने रचाई शादी

सालों डेटिंग के बाद मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी रचा ली है. 

2/11

शादी की तस्वीरें वायरल

मिलिंग गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी की एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए हुए हैं. 

3/11

शानदार कैमिस्ट्री

शादी की इन तस्वीरों में दूल्हे राजा मिलिंद और दुल्हनिया प्रिया के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 

4/11

इंस्टाग्राम शेयर की तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर मिलिंद और प्रिया ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए शादी का ऐलान किया है. इसके बाद से कपल को खूब बधाइयां मिल रही हैं. 

5/11

मिलिंद की खूबसूरत दुल्हनिया

बता दें कि मिलिंद की दुल्हनिया अपनी खूबसूरती को लेकर छाई हुई हैं. 

6/11

16 अप्रैल को दिल्ली में रचाई शादी

मिलिंद गाबा और प्रिया की शादी 16 अप्रैल को दिल्ली में हुई. इससे पहले कई सेरेमनी हुईं जिनमें मेहंदी का फंक्शन भी शामिल रहा. 

 

7/11

धूम धाम से शादी रचाई

मिलिंद गाबा ने प्रिया से बेहद धूम धाम से शादी रचाई है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

 

8/11

कमाल है जोड़ी

शादी के दौरान मिलिंद गाबा और प्रिया बेनिवाल बेहद खुश नज़र आए. दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी.

 

9/11

मेहमानों की भीड़

मिलिंद गाबा ने ग्रैंड अंदाज़ में प्रिया से शादी की है. शादी समारोह में मेहमानों की भी काफी भीड़ दिखाई दे रही है.

 

10/11

बिग फैट वेडिंग

हाल ही में एक इंटरव्यू में मिलिंद गाबा ने बताया था कि वो हमेशा से बिग फैट वेडिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने हमेशा सपना देखा है कि शादी ग्रैंड अंदाज़ में हो.

11/11

मिलिंग प्रिया की जयमाला

शादी के दौरान सब कुछ बेहद रोयाल अंदाज़ में किया गया. वरमाला के वक्त की भी तस्वीरें सामने आई हैं. प्रिया मिलिंद को वरमाला पहनाती नज़र आ रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link