Rasika Dugal New Show: अब डराएगी मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी, ओटीटी की रानी Rasika Dugal करने जा रही हैं ये काम!

Rasika Dugal Horror Show: मिर्जापुर की बोल्ड बीना त्रिपाठी से तो आप मिल ही चुके हैं. इस सीरीज से रसिका दुग्गल को एक अलग पहचान मिली. लेकिन अब वो बोल्ड किरदार में नहीं बल्कि एक ऐसे किरदार में नजर आने वाली है जिसमें उन्हें देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)

1/6

ओटीटी की रानी

रसिका दुग्गल को अगर ओटीटी की रानी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. मिर्जापुर,  आउट ऑफ लव, दिल्ली क्राइम जैसी हिट सीरीज देने वालीं रसिका दुग्गल की आज गजब की फैन फोलोइंग है और अपने इसी अच्छे काम की बदौलत उन्होंने एक अलग पहचान भी बना ली है. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/6

बेहद बोल्ड हैं रसिका

मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने के बाद इन्हें सबसे बोल्ड एक्ट्रेस का दर्जा भी मिल चुका है. और इसलिए इनकी एक - एक अदा के लोग दीवाने हैं. लेकिन इस बार बीना त्रिपाठी दिल धड़काने नहीं बल्कि डर से आपके रोंगटे खड़े करने आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

पहली बार हॉरर शो में रसिका

खबर है कि पहली बार रसिका दुग्गल एक हॉरर शो करने जा रही हैं. जिसका नाम है अधूरा. खास बात ये है कि रसिका खुद हॉरर फिल्में या सीरीज देखने से डरती हैं और उन्होंने इसलिए कभी भी हॉरर मूवी में काम नहीं किया है. लेकिन इस दिलचस्प प्रोजेक्ट को वो ना नहीं कह सकीं. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

अधूरा में आएंगी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये एक बोर्डिंग स्कूल की कहानी है जिसमें कुछ रहस्मयी घटनाएं होती हैं और इनसे जुड़े लोगों की जिंदगी पर खास असर पड़ता है. अब रसिका दुग्गल सीरीज में डरेंगी या डराएंगीं ये अधूरा देखने के बाद ही पता चलेगा. (फोटो – सोशल मीडिया) 

5/6

मिर्जापुर 3 की शूटिंग जारी

इस हॉरर शो के अलावा रसिका दुग्गल इन दिनों मिर्जापुर 3 में भी नजर आने वाली हैं. इस सीरीज के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके हैं और इन दोनों ही सीजन में रसिका की बिंदास एक्टिंग के चर्चे खूब हुए थे. उन्होंने बीना त्रिपाठी का काफी बोल्ड किरदार निभाया था.  (फोटो – सोशल मीडिया)

6/6

दिलचस्प होगा मिर्जापुर 3

मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने की तैयारी चल रही है. तीसरे सीजन में कालीन भैया और गुड्डू भैया की जंग आगे बढ़ेगी. अब इस सीजन में रसिका दुग्गल का किरदार कितना अहम होगा ये सीजन के सामने आने के बाद ही पता चलेगा. (फोटो – सोशल मीडिया)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link