Baby Shower: आलिया भट्ट और सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी पर थी सबकी नजरें, इस हसीना ने बड़े से बेबी बंप में कर ली गोदभराई
Anam Mirza Baby Shower: आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर तक काफी सारी हीरोइने इन दिनों प्रेग्नेंट हैं अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खूब इंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक और हसीना की गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा हैं.
फेमस टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा और उनके पति मोहम्मद असदुद्दीन उर्फ असद जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. हाल ही में, अनम मिर्जा के परिवार ने उनके लिए एक गोद भराई समारोह का आयोजन किया था, जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
पहले ये जान लीजिए कि, अनम और असद ने 11 दिसंबर 2019 को हैदराबाद में एक पारंपरिक हैदराबादी निकाह समारोह में शादी की थी. असद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं. 21 मार्च 2022 को अनम ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने भांजे इजहान का एक वीडियो शेयर किया था. इसके कैप्शन में अनम ने लिखा था, "#बेबीअनम असद आने वाला है. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें ... #अलहम्दुलिल्लाह."
अब 19 जुलाई 2022 को अनम मिर्जा के परिवार ने उनके लिए एक गोद भराई समारोह की मेजबानी की और होने वाली मां ने अपने इंस्टा हैंडल पर उसी की कुछ झलकियां साझा की हैं.
समारोह में अनम ने एक सुंदर व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए काफी सुंदर लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, मोतियों से सजे खुले हेयरडू के साथ पूरा किया था. दूसरी ओर, उनके पति असद ने एक काली शर्ट और मैचिंग पैंट का ऑप्शन चुना था. यहां देखें तस्वीरें.
अनम की गोद भराई में उनके परिवार के सदस्य, दोस्त और उनका गर्ल गैंग शामिल था. उसी की तस्वीरें व वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं और अनम के फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. फोटोज में होने वाले माता-पिता को दो खूबसूरत केक काटते हुए देखा जा सकता है. हमें फूलों से सजे झूले पर बैठी हुई अनम की एक अन्य तस्वीर भी मिली, जिसमें वह दुपट्टे से सिर ढके हुए बहुत खुश लग रही थीं.
इनके अलावा, एक अन्य तस्वीर में अनम अपनी बहन सानिया मिर्जा और पति असद के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में सानिया सबसे ज्यादा खुश नजर आ रही थीं और उनका उत्साह उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था.