Monalisa ने पूल किनारे बैकलेस ड्रेस में लगाई आग, PHOTOS देख थमेंगी सांसें
टीवी और भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया क्वीन हैं. वह आए दिन अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह कभी अपने डांस तो कभी अपनी एक्टिंग के कारण फैंस का दिल जीत ही लेती हैं. अब मोनालिसा ने कुछ हॉट तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है.
इन तस्वीरों में मोनालिसा ब्लू कलर की हॉट ड्रेस में स्विमिंग पूल के किनारे पोज दे रही हैं. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
मोनालिसा की ये अदाएं देखकर उनके फैंस कमेंट में फायर इमोटिकॉन बनाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
इस फोटोशूट में मोनालिसा ने अपने बालों को हाफ बन स्टाइल में बांधा हुआ है. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
मोनालिसा की ड्रेस और पूल के पानी का कलर सेम है और ये बात इन तस्वीरों को और खास बना रही है. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)
नमक इश्क का में आ रहीं नजर
मोनालिसा ने इस बोल्ड ड्रेस में अपनी फ्लॉलेस बैक को भी फ्लॉन्ट किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों टीवी शो 'नमक इस्क का' (Namak Ishq Ka) में नजर आ रही हैं. उनके साथ ही इस सीरियल में श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा, विशाल आदित्य सिंह भी काम कर रहे हैं. (फोटो साभार : Instagram@Monalisa)