Monalisa ने बहुत छोटी ड्रेस में समंदर किनारे दिखाया स्वैग, यूजर ने कहा- कौन सा नशा करती हैं?
टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) एक्टिंग के साथ अपनी स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. अब मोनालिसा ने एक ऐसा फोटो शूट कराया है जिसमें वह हमेशा से कहीं ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने इस बार शॉर्ट ड्रेस में कहर ढा दिया है. मोनालिसा की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. आइए देखते हैं मोनालिसा का ये नया PHOTOSHOOT...
समंदर किनारे दिखाया स्वैग
मोनालिसा ने समंदर किनारे की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिन्हें देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.
डीप नेक शॉर्ट ड्रेस
इन तस्वीरों में मोनालिसा परफेक्ट बीच लुक में नजर आ रही हैं, उन्होंने एक डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है.
फिगर है परफेक्ट
ब्लू कलर की फ्लोरल ड्रेस इतनी बोल्ड है कि उनका परफेक्ट फिगर लोगों को आकर्षित कर रहा है.
दो चोटियों में मोनालिसा
इस ड्रेस के साथ मोनालिसा ने दो चोटियां बनाकर इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
फैन ने किया ऐसा कमेंट
इन तस्वीरों को देखकर एक यूजर ने यहां कमेंट में लिखा है- पता नहीं आप कौन सा नशा करती हैं. इसके साथ ही यूजर ने हार्ट और फायर इमोजी बनाए हैं.
नजर ना लगे...
इसके साथ ही उन्होंने ज्वैलरी के तौर पर कानों में हूप्स कैरी किए हैं. धूप से बचने के लिए उन्होंने आंखों में मरकरी सनग्लासेज लगाए हैं और नजर से बचने के लिए नजर पेंडेंट भी पहना है.