Shweta Basu Prasad की ग्रैंड पार्टी में दिखे Nawazuddin Siddiqui, और भी कई सितारों ने बिखेरे जलवे
फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) ने कल अपनी जन्मदिन ग्रैंड अंदाज में मनाया है. वे कल यानी बीते मंदलवार को 30 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है. श्वेता ने मुंबई के एक बार में ये ग्रैंड पार्टी अरेंज की थी. इस पार्टी में कई जाने-माने चहरे पहुंचे थे.
श्वेता बासु प्रसाद की पार्टी में यूं हो रही थी मस्ती
श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की पार्टी में लोगों ने खूब मस्ती की है. इसकी इनसाइड फोटोज आपके सामने हैं.
पार्टी में लोगों ने किया डांस
लोगों ने पार्टी के दौरान खूब डांस किया और उनकी फन फोटोज भी सामने आ गई हैं.
सामने आईं ग्रैंड पार्टी की फोटोज
एक्ट्रेस की ग्रैंड पार्टी की काफी सारी फोटोज सामने आई हैं. इन फोटोज में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) नजर आ रहे हैं.
पार्टी में पहुंचे थे कई और स्टार्स
श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की पार्टी में टीवी के कई और जाने-माने एक्टर्स भी पहुंचे थे.
श्वेता ने शेयर की हैं फोटोज
पार्टी की फोटोज खुद श्वेता (Shweta Basu Prasad) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
पार्टी में पहुंचे नवाजुद्दीन
श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) ने एक्टर नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) के साथ भी अच्छा वक्त बिताया है. उन्होंने भी पार्टी में पहुंच कर एक्ट्रेस को विशेज दीं.
पार्टी में पहुंचे थे क्लोज फ्रेंड्स
एक्ट्रेस (Shweta Basu Prasad) की पार्टी में काफी क्लोज फ्रेंड्स पहुंचे थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, साकिब सलीम, सुहैल नैय्यर और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी पार्टी में शामिल हुए थे.
एक्ट्रेस का लुक था काफी अच्छा
श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) ने रेड ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप कैरी किया था. उन्होंने बालों को टाई कर के रखा था. एक्ट्रेस का लुक काफी अच्छा लग रहा था.
पार्टी में सबने किया खूब एन्जॉय
लोगों ने पार्टी में खूब एन्जॉय किया. इनकी फोटो को देखकर भी आप अंदाज लगा सकते हैं.
पार्टी में दिखा सबका कूल लुक
पार्टी में पहुंचे सभी एक्टर्स काफी कूल लग रहे हैं. सभी ने ओकेजन के हिसाब से ड्रेस कारी की थीं.
साकिब सलीम के साथ किया था काम
बता दें, श्वेता (Shweta Basu Prasad) आखिरी बार जी 5 फिल्म, कॉमेडी कपल में साकिब सलीम के साथ देखी गई थीं.
टीवी शो में भी किया काम
उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन शो कहानी घर घर की में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था. करिश्मा का करिश्मा शो में भी नजर आ चुकी है.
इन फिल्मों में आई थीं नजर
मकड़ी और इकबाल जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था.