Arbaaz से लेकर Varun तक, इन एक्टर्स से है हेयर स्टाइलिस्ट Suraj Godambe का लिंक; Drug Case में हुई गिरफ्तारी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बॉलीवुड के एक हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदांबे (Suraj Godambe) को गिरफ्तार किया है. सूरज गोदांबे के कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ संबंध हैं.

1/7

मशहूर बॉलीवुड प्रोड्क्शन हाउस का हेड

सूरज गोदांबे बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस में मेकअप डिपार्टमेंट का हेड है, जिसका मायानगरी की बड़ी हस्तियों के साथ उठना बैठना है.

2/7

वरुण धवन के साथ सुरज गोदांबे

वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ सुरज गोदांबे ने कुछ दिनों पहले फोटो पोस्ट की थी. वरुण फोटो में गंजी पहने नजर आ रहे हैं.

3/7

राज कुमार राव के साथ सुरज गोदांबे

राज कुमार राव (Raj Kumar Rao) के साथ सुरज गोदांबे (Suraj godambe) ने कुछ दिनों पहले फोटो पोस्ट की थी. ये फोटो किसी फिल्म के सेट की है. सुरज, राज कुमार राव के हेयर सेट कर रहे है.

4/7

अरबाज खान के साथ सुरज गोदांबे

अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ सुरज गोदांबे की कई फोटोज हैं. सूरज गोदांबे अरबाज खान के साथ अक्सर फोटोज पोस्ट करता रहता है. 

5/7

अरबाज खान के साथ सुरज गोदांबे

ये फोटो भी सूरज गोदांबे ने शेयर की है. ये फोटो फिल्म 'दबंग' के सट की लग रही है. इस फोटो में अरबाज (Arbaaz Khan) अपने रोल के अनुसार कपड़े पहने नजर आ रहे हैं.  

6/7

वरुण शर्मा के साथ सुरज गोदांबे

फुकरे स्टार वरुण शर्मा (Varun Sharma) के साथ भी सूरज की फोटो सामने आई है. वरुण और सूरज एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे दिख रहे हैं.

7/7

अश्मित पटेल के साथ सुरज गोदांबे

एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल के साथ सुरज गोदांबे की एक फोटो सामने आई है. दोनों हाथ में टी-शर्ट पकड़े दिख रहे हैं. (फोटो सौ. इंस्टाग्राम)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link