नेहा पेंडसे से नहीं हट रही थी दूल्हे की नजर, फोटोज सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल
नेहा ने शार्दुल संग शादी पर कहा कि मैं इस फेज में बहुत खुश हूं. अपने सपनों के राजकुमार से शादी कर रही हूं. ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है. इस पल को खास बनाने वालों का भी शुक्रिया.
1/6
पुणे में की है शादी
नेहा ने पुणे में शादी की है. इस दौरान उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए.
2/6
टीवी और मराठी इंडस्ट्री के सेलेब्स हुए शामिल
नेहा पेंडसे की शादी में कई टीवी और मराठी इंडस्ट्री के सेलेब्स शामिल होते दिखाई दिए.
3/6
दूल्हे राजा भी खूब जम रहे थे
शार्दुल ने भी लाइट पिंक आउटफिट के साथ पिंक टर्बन पहना था. पूरी शादी के दौरान शार्दुल की नजरें नेहा से एक पल के लिए भी नहीं हटीं.
4/6
नोज रिंग थी बेहद आकर्षक
नेहा का महाराष्ट्रियन ट्रेडिशनल लुक उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है.
5/6
मराठी रीति रिवाज से लिए फेरे
नेहा ने मराठी रीति रिवाज से फेरे लिए. इस दौरान उनका पूरा गेटअप उसी तरह का था.
6/6
नऊवारी साड़ी दिख रही थी परी
टीवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस शादी के दौरान पेस्टल पिंक कलर की नऊवारी साड़ी में दिखाई दीं. इसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.