मस्ती के मूड में दिखे Amitabh Bachchan, Saif ने दिया Kareena को New Year Gift

Bollywood New Year Celebration: नए साल के स्वागत में फिल्मी सितारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. बीते साल को अलविदा कह कर अब नए साल की ओर लोग बढ़ गए हैं. नए साल के वेलकम के लिए सितारों ने अपना-अपना तरीका अपनाया है. किसी ने अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताया तो कोई विदेश में हॉलीडे मनाने गया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके परिवार ने भी खास अंदाज में नया साल मनाया. वहीं करीना (Kareena Kapoor) और सैफ ने भी अलग अंदाज में नया साल सेलिब्रेट किया. देखें इनकी खूबसूरत फोटोज...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 01 Jan 2021-4:32 pm,
1/8

मस्ती के मूड में दिखे बिग बी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नए साल का स्वागत फुल मस्ती के साथ किया है. इस फोटो में वे लइट वाला चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. 

 

2/8

बेटी के साथ ऐश्वर्या राय का न्यू इयर

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपनी बेटी आराध्या और फैमिली के साथ तस्वीर शेयर की है. उन्होंने ने भी सभी फैन्स को नए साल की बधाई दी है. 

3/8

ऐसा रहा बच्चन फैमिली का न्यू इयर

अभिषेक बच्चन  (Abhishek Bachchan) ने बीते साल का आखिरी दिन अपने परिवार के साथ बिताया है. वे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, आराध्या, ऐश्वर्या बच्चन के साथ नजर आए।

 

4/8

ऐसा रहा सैफीना का नया साल

सैफ (Saif Ali Khan) और करीना (Kareena Kapoor) ने अपने परिवार के साथ ही नया साल सेलिब्रेट किया. तस्वीरों में सैफ और करीना तैमूर के साथ नजर आ रहे हैं.

5/8

सैफीना का कोजी न्यू इयर

फोटो में ये तीनों अपने बेड पर काफी कोजी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

 

6/8

सैफीना-तैमूर का नया साल

सैफीना ने तैमूर (Taimur Ali Khan) के साथ मनाया नया साल. इन्होंने अपनी हैप्पी फोटोज शेयर की हैं.

7/8

सैफ ने करीना को दिया न्यू इयर गिफ्ट

सैफ ने करीना को किस भी की है. इन फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. 

8/8

टिम और इनाया की फोटो

इसके साथ ही करीना ने आज की सबसे खूबसूरत फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में तैमूर और उनकी कजिन इनाया नजर आ रही हैं. दोनो मस्ती करते दिख रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link