Nia Sharma ने शर्टलेस Ravi Dubey के संग दिए ऐसे पोज, PHOTOS देखकर लोग बोले- `So Hot`

बीच पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं Nia Sharma और Ravi Dubey

ऋतु त्रिपाठी Nov 28, 2020, 18:42 PM IST
1/8

निया शर्मा और रवि दुबे ने दिए हॉट पोज

निया शर्मा और रवि दुबे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. 

2/8

शर्टलेस अवतार में छाए रवि दुबे

इन फोटोज को निया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

3/8

4 लाख से भी ज्यादा लाइक

जिसे अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.  

4/8

निया ने भी ढाया कहर

इन तस्वीरों में ये दोनों बीच पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

5/8

फैंस को पसंद आईं फोटोज

दोनों की तस्वीरें को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

6/8

जमाई राजा 2.0 में आएंगे नजर

निया शर्मा और एक्टर रवि दुबे जल्द ही 'जमाई राजा 2.0' में नजर आने वाले हैं. 

7/8

निया की ये तस्वीरें भी हुईं थीं वायरल

इन तस्वीरों के अलावा निया शर्मा ने हाल ही में बीच की कुछ और तस्वीरें शेयर की थीं. 

8/8

ब्लैक ड्रेस में बिखेरी अदाएं

इन तस्वीरों में निया ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस में बेहद कमाल लग रहीं थीं. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@Niasharma

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link