Bigg Boss से बाहर होने के बाद VIRAL हो रहीं Nikki Tamboli की ये हॉट PHOTOS
भले ही निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) `बिग बॉस` के घर से बेघर हो चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनपर प्यार बरसा रहे हैं.
'बिग बॉस 14' से पूरे देश में फेमस हो चुकीं निक्की साउथ सिनेमा में स्टार हैं.
'बिग बॉस' में एंट्री लेते ही उन्होंने 'दिलबर' सॉन्ग पर डांस करके अपने फैंस को बता दिया कि घर में उनका सफर लंबा होगा.
निक्की एक मॉडल-अभिनेत्री हैं. उन्हें 'कंचना 3', 'चिकती गदिलो चित्रकोट्टु' और 'थिप्पारा मीसम' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.
उनका जन्म 1996 में महाराष्ट्र में हुआ था.
उन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपना करियर बनाने से पहले औरंगाबाद से अपनी शिक्षा पूरी की.
उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी अभिनय किया है.
निक्की की फैंस फॉलोइंग फिल्मों के कारण तो है ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है.
निजी जीवन की बात की जाए तो निक्की तंबोली और मुंबई के डीजे रोहित गिदा के डेटिंग की अफवाह भी बी टाउन में है.
निक्की भले ही बिग बॉस के फिनाले तक नहीं पहुंच सकीं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
सभी तस्वीरें साभार: Instagram@NikkyTamboli