Bigg Boss से बाहर होने के बाद VIRAL हो रहीं Nikki Tamboli की ये हॉट PHOTOS

भले ही निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) `बिग बॉस` के घर से बेघर हो चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनपर प्यार बरसा रहे हैं.

1/10

'बिग बॉस 14' से पूरे देश में फेमस हो चुकीं निक्की साउथ सिनेमा में स्टार हैं. 

2/10

'बिग बॉस' में एंट्री लेते ही उन्होंने 'दिलबर' सॉन्ग पर डांस करके अपने फैंस को बता दिया कि घर में उनका सफर लंबा होगा.

3/10

निक्की एक मॉडल-अभिनेत्री हैं. उन्हें 'कंचना 3', 'चिकती गदिलो चित्रकोट्टु' और 'थिप्पारा मीसम' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

4/10

उनका जन्म 1996 में महाराष्ट्र में हुआ था.

5/10

उन्होंने मनोरंजन उद्योग में अपना करियर बनाने से पहले औरंगाबाद से अपनी शिक्षा पूरी की.

6/10

उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी अभिनय किया है.

7/10

निक्की की फैंस फॉलोइंग फिल्मों के कारण तो है ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. 

8/10

निजी जीवन की बात की जाए तो निक्की तंबोली और मुंबई के डीजे रोहित गिदा के डेटिंग की अफवाह भी बी टाउन में है. 

9/10

निक्की भले ही बिग बॉस के फिनाले तक नहीं पहुंच सकीं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

10/10

सभी तस्वीरें साभार: Instagram@NikkyTamboli

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link