Actors Married After Live In: हंसल मेहता ही नहीं, इन सितारों ने भी कई साल तक लिव इन में रहने के बाद की शादी
Actors Married After Live In: मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) शादी के बंधन में बंध गए हैं. हंसल मेहता की शादी इस वजह से भी सुर्खियों में हैं क्योंकि इन्होंने सफीना हुसैन (Safeena Husain) के साथ 17 साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद शादी की. लेकिन सिर्फ हंसल मेहता ही ऐसे नहीं है जिन्होंने लिव इन में सालों तक रहने के बाद शादी का फैसला किया. आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार कपल्स के बारे में बताते हैं जो कई साल तक लिव इन में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधे.
![Kareena Kapoor and Saif Ali Khan](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/05/25/1155712-20022014721379420196781441319428053384085067n.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं सैफ अली खान और करीना कपूर खान की. सैफ और करीना शादी से पहले कई साल तक लिव इन रिलेशन में रहे. इसके बाद इन दोनों ने साल 2012 में शादी की. इ्न दोनों के दो बच्चे हैं जिनके नाम जेह और तैमूर हैं.
![Anushka Sharma and Virat Kohli](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/05/25/1155714-2668336743170989834228872752880725298847740n.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. इन दोनों ने साल 2017 में इटली में शादी की थी. खास बात है कि शादी से पहले ये सितारे भी लिव इन में रहे थे.
राजकुमार राव भी शादी से पहले लंबे वक्त तक पत्रलेखा के साथ लिव इन में रहे. इन दोनों ने 15 नवंबर, 2021 को शादी की. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थीं.
'द कपिल शर्मा शो' से सुर्खियां बटोरने वाले कृष्णा अभिषेक भी शादी से पहले कई साल तक एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के साथ लिव इन रिलेशन में रहे. इसके बाद इन दोनों ने साल 2013 में शादी की.
इस लिस्ट में सोहा अली खान और कुणाल खेमू का भी नाम शामिल हैं. इन दोनों ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. लेकिन शादी से पहले ये दोनों लंबे वक्त तक लिव इन रिलेशन में रहे थे.