रेड गाउन में हॉट अंदाज में नजर आईं सांसद नुसरत जहां, देखिए PHOTOS
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपनी एक्टिविटीज और ताजा PHOTOSHOOT से अपने फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं...
रेड गाउन में बिखेरी अदाएं
बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने एक बार फिर रेड गाउन में तस्वीरें शेयर करके लोगों का दिल जीत लिया है.
मैचिंग लिप्स्टिक
नुसरत ने यहां लाइट मेकअप के साथ गाउन के मैचिंग शेड की लिप्स्टिक को कैरी किया है. जो उनके लुक्स में चार चांद लगा रही है.
परी की तरह खूबसूरत दिखीं नुसरत
नुसरत इन तस्वीरों में आसमान से उतरी किसी परी की तरह खूबसूरत नजर अ रही हैं.
टैटू ने किया अट्रेक्ट
इस गाउन में नुसरत का टैटू भी साफ नजर आ रहा है. कमेंट बॉक्स में लोग इस टैटू की काफी तारीफ कर रहे हैं.
गजब के पोज
नुसरत ने इस फोटोशूट में काफी अलग अंदाज में पोज दिए हैं. उनकी अदाएं देखते ही बन रही हैं. नुसरत ने यहां लाइट मेकअप के साथ गाउन के मैचिंग शेड की लिप्स्टिक को कैरी किया है. जो उनके लुक्स में चार चांद लगा रही है.
खुद शेयर की तस्वीरें
नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी खूबसूरत बोल्ड तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है.
रिलीज हुई फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नुसरत की फिल्म 'असुर' रिलीज हुई है. शादी के बाद यह उनकी पहली रिलीज होने वाली फिल्म है. फोटो साभार: INSTAGRAM@nusratchirps