B`Day: राम कपूर का बदला हुए रूप देखकर हैरान हो गए थे फैंस, ऐसे हुए थे फिट
टीवी के सुपरहिट कलाकार राम कपूर (Ram Kapoor) आज अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं.
राम कपूर का जन्म 1 सितम्बर 1973 को दिल्ली में मीडिल क्लास पंजाबी फैमिली में हुआ
राम कपूर का जन्म 1 सितम्बर 1973 को दिल्ली में मीडिल क्लास पंजाबी फैमिली में हुआ और उन्होंने नैनीताल के फेमस शेरवुड कॉलेज से पढ़ाई की. स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई की और फिर सिनेमा की तरह रुख किया.
राम कपूर टीवी सीरियल्स के साथ कई फिल्मों में साइड रोल भी किए हैं
राम कपूर ने टीवी सीरियल्स के साथ कई फिल्मों में साइड रोल भी किए हैं. वे सीरियल 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगते हैं' आदि में नजर आ चुके हैं. उन्हें इंडियन टेली अवार्ड 2006, 2007, 2008 में बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया.
राम कपूर ने अपना वजन कम कर सभी को चौंका दिया
एक साल पहले राम कपूर ने अपना वजन कम कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपना 30 किलो वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया था.
डाइट कंट्रोल और एक्सरसाइज से अपना वजन घटाया था
वजन घटने के बाद राम कपूर में इतना बदलाव आया था कि मानो उनकी उम्र कम हो गई हो. इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद राम की पत्नी गौतमी ने बताया था कि किस तरह राम ने डाइट कंट्रोल और एक्सरसाइज से अपना वजन घटाया था.
वजन घटाते समय हुईं थी मुश्किलें
इस दौरान राम कपूर को काफी मुश्किलें हुई थीं, उन्हें कई घंटों तक भूखा रहना पड़ता था.