हर Look में कहर ढाती हैं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी Sumona Chakravarti, Birthday पर देखिए ये Pics
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) का आज जन्मदिन है.
स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं सुमोना
तस्वीर में एक्ट्रेस स्विमसूट पहनकर स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं. सुमोना के इस फोटो पर फैन्स खूब रिएक्ट किया था.
फिगर की हुई तारीफ
तस्वीरों में सुमोना समंदर किनारे बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं.
सुमोना ने एक्टिंग की शुरुआत फिल्म मन से किया था.
सुमोना ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' से किया था. इसमें वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं.
सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नताशा के किरदार से उन्हें बड़ी पहचान मिली
साल 2011 में शुरू हुए एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में नताशा के किरदार से उन्हें बड़ी पहचान मिली.
दुल्हन के अवतार में नजर आई सुमोना
इन तस्वीरों पर फॉलोअर्स कमेंट कर सुमोना से सवाल कर रहे हैं. कि उनका दूल्हा कहां है?
इन तस्वीरों में सुमोना खूबसूरत दुल्हन बनी नजर आ रही हैं
इन तस्वीरों में सुमोना खूबसूरत दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. वह लाल रंग का लहंगा पहने हुए हैं. साथ ही गले में सोने का हार और मांग टीका लगाए हुए हैं.