Surprise! इस एक्ट्रेस ने 52 साल की उम्र में की 74 साल के आदमी से 5वीं शादी
52 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) ने पांचवीं बार शादी की है वह भी 74 साल के आदमी से. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
1/5
निजी समारोह में की शादी
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक- पामेला और जॉन ने एक सीक्रेट सेरेमनी के दौरान शादी की, जिसमें उनके खास लोग ही शामिल हुए.
2/5
बिग बॉस में भी आ चुकी हैं नजर
बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. वह सबसे महंगे प्रतिभागियों में से एक थीं.
3/5
सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं हॉट तस्वीरें
पामेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अक्सर वह अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
4/5
पामेला पहले इनसे कर चुकी हैं शादी
52 साल की पामेला एंडरसन ने इससे पहले रॉकर्स टॉमी ली और किड रॉक के साथ शादी की थी. इसके बाद उन्होंने पोकर रिक सॉलोमॉन के साथ दो बार शादी की थी.
5/5
लंबी डेट के बाद की है शादी
इसके बाद पामेला ने हेयर स्टाइलिस्ट रह चुके प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है.
(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)