Saina जैसी 5 धमाकेदार फिल्मों में दिखेगा Parineeti Chopra का दमदार किरदार

साल 2021 में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली हैं. इस साल एक्ट्रेस के पांच अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे. 2021 एक्ट्रेस के लिए काफी वयस्त रहने वाला है. एक्ट्रेस की पांचों फिल्में एक से बढ़ कर एक होने वाली हैं. ये साल एक्ट्रेस के लिए काफी अच्छा होने वाला है.

अमित रामसे Feb 01, 2021, 17:26 PM IST
1/5

‘संदीप और पिंकी फरार

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पांच अलग-अलग किरदारों को प्ले करती नजर आएंगी. परिणीति दिबाकर बनर्जी की ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आने वाली हैं. 

2/5

‘साइना

इसके अलावा एक्ट्रेस अमोल गुप्ते की फिल्म ‘साइना’ में नजर आएंगी. ‘साइना’ साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) साइना नेहवाल का किरदार अदा करेंगी. परिणीति इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रही थीं.

3/5

‘द गर्ल ऑन द ट्रेन

रिभु दासगुप्ता की ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ काफी अच्छी होने वाली है. इसका फर्स्ट लुक सामने भा आ चुका है. इसके टीजर में एक्ट्रस (Parineeti Chopra) का शानदार लुक देखने को मिला है. ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की रिलीज का फैंस को इंतजार है. 

4/5

‘द गर्ल ऑन द ट्रेन की ऐसी होगी कहानी

‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ एक बॉलीवुड फिल्म पर आधारित है. इसके बॉलीवुड वर्जन में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक तलाकशुदा अल्कोहलिक महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो ट्रेन में सवार होती है और फिर उसकी लाइफ में एक ट्विस्ट आता है. यह फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होने जा रही है

5/5

‘रेड्डीज एनीमल

संदीप वांगा की ‘रेड्डीज एनीमल’ और एक अन्य अघोषित प्रोजेक्ट में भी परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नजर आएंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link