क्या Anurag Kashyap पर #MeToo का आरोप लगाने वालीं Payal Ghosh कर रहीं हैं शादी!
बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने ब्राइडल लुक में तस्वीरें शेयर करके लोगों को हैरत में डाल दिया है.
1/9
इन ताजा तस्वीरों में पायल लाल जोड़े में नजर आ रही हैं.
2/9
लाल जोड़े के साथ उन्होंने बिंदी, हेवी जूलरी और मांग टीका भी पहना हुआ है.
3/9
एक तस्वीर में वह गर्म कपड़ों में भी नजर आ रही हैं, इससे यह तय होता है कि तस्वीरें अभी हैं पुरानी नहीं.
4/9
कमेंट बॉक्स में लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने शादी कर ली है क्या, और अगर की है तो किससे.
5/9
हालांकि पायल ने इन तस्वीरों के कैप्शन में साफ लिखा, 'शूट टाइम'.
6/9
तस्वीरें देखकर फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा.
7/9
बता दें कि हाल ही में पायल ने राजनीति में कदम रखा है.
8/9
बीते दिनों उन्होंने अनुराग कश्यप वाले मामले को लेकर ट्वीट किए थे.
9/9
वह आए दिन अपने बयानों से सुर्खियों में रहती हैं.