PHOTOS: कभी कृष्ण तो कभी सत्य साईं के रूप में दिखे Anup Jalota, लोगों ने लगाई क्लास
भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota ) इन दिनों अपने नए लुक्स को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह भगवान कृष्ण के रूप में नजर आ रहे थे वहीं वह लगातार सत्य साईं बाबा के गेटअप में भी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. लेकिन अनूप जलोटा (Anup Jalota) का ये अवतार देख कुछ यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है. हम आपको दिखाते हैं अनूप जलोटा की ये तस्वीरें और बताते हैं उनके पीछे का सच...
सत्य साईं बाबा की बायोपिक
सिंगर अनूप जलोटा जल्द ही स्क्रीन पर सत्य साईं बाबा का रोल निभाते नजर आने वाले हैं. ये एक बायोपिक फिल्म है.
जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
अनूप जलोटा की ये तस्वीरे काफी वायरल हो रही हैं.
कृष्ण बन ऐसे दिखे अनूप जलोटा
लेकिन इसके पहले वह हाल ही में कृष्ण के रूप में भी नजर आ चुके हैं.
लोगों ने कहा रंगीला
भगवान कृष्ण के रूप में ये तस्वीरें शेयर करके अनूप जलोटा ने अपने आने वाले कृष्ण भजन की जानकारी शेयर की थी. लेकिन लोगों ने उन्हें 'रंगीला' जैसे कमेंट करके ट्रोल किया. इतना ही नहीं लोगों ने इस तस्वीर को लेकर उनकी क्लास भी लगाई.
कर रहे फिल्म का प्रमोशन
अनूप इन दिनों अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वो सत्य साईं बाब के लुक में ही फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
55 साल पहले हुई थी मुलाकात
एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने अपने रोल और सत्य साईं बाबा के बारे में बताया. उन्होंने कहा- '55 साल पहले में पहली बार सत्य साईं बाबा से मिला. उस वक्त में केवल 12 साल का था.मैं उनसे लखनऊ में मिला. उस वक्त उन्होंने मेरे और मेरे पिता के भजन सुने और हमें आशीर्वाद दिया. उसके बाद से में बाबा के टच में था. उनसे मिलने के लिए में कई बार Puttaparthi उनके आश्रम गया. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और ऊटी में भी मेरी उनसे मुलाकात हुई.'
मैं उनके फॉलोअर्स में से एक हूं
वह आगे बोले 'मुझे लगता है कि मैं इस रोल के साथ न्याय कर पाऊंगा क्योंकि मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं. मैं उनके फॉलोअर्स में से एक हूं. इसलिए मुझे पता है कि वो कैसे बैठते थे, चलते थे, बात करते थे.'
कब रिलीज होगी फिल्म
आगे अनूप ने कहा- 'जब भी वो मुझसे मिलते थे, मुझे छोटे बाबा बुलाते थे. मैं उनसे पूछता था कि वो मुझे इस नाम से क्यों बुलाते हैं तो उन्होंने कहा कि एक दिन तुम्हें इसका एहसास होगा.अब मुझे एहसास हुआ कि वो मुझे छोटे बाबा क्यों बुलाते थे. मुझे लगता है कि क्योंकि मैं उनका रोल पर्दे पर निभाने जा रहा हूं.' बता दें कि यह फिल्म 22 जनवरी को हिंदी, मराठी, इंग्लिश और तेलुगू भाषा में थिएटर में रिलीज की जाएगी.
लोगों ने सुनाई बातें
अनूप की इन सभी तस्वीरों में जहां कुछ लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं तो वहीं उनसे नाराज दिखने वालों की भी कमी नहीं है. लोग इस तरह के कमेंट करके अनूप को ट्रोल कर रहे हैं. (सभी फोटो साभार: Instagram@AnupJalota)