Pooja Hegde At Cannes: एयरपोर्ट पर उतरते ही खो गया था आउटफिट, मेकअप से भरा सूटकेस..ऐन मौके पर ऐसे तैयार हुईं पूजा हेगड़े

Pooja Hegde Lost Her Suitcase at Airport: जैसे ही पूजा हेगड़े एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि उन्होंने अपना सूटकेस खो दिया है. ये वहीं सूटकेस था जिसमें उनकी कांस रेड कार्पेट इवेंट की ड्रेस थी और बाकी सामान था. इसके बाद पूरी टीम घबरा गई थी.

1/6

इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वालों में पूजा हेगड़े का नाम भी शामिल है. पिंक फेदर आउटफिट में पूजा हेगड़े जब रेड कार्पेट पर चलीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. उनके आउटफिट से लेकर उनके पूरे लुक की चर्चा खूब हो रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/6

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब ये हसीना फ्रांस के एयरपोर्ट पर उतरी तो इनका मेकअप, आउटफिट और एक्सेसरीज से भरा उनका बैग ही खो गया था. जिसके बाद तो पूजा हेगड़े और उनकी टीम की हालत खराब हो गई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

जी हां...रेड कार्पेट इवेंट में शामिल होने के बाद खुद पूजा हेगड़े ने खुलासा एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि किस तरह वो एयरपोर्ट पर उतरी तो बैग उनके पास ही था लेकिन कुछ देर बाद वो सूटकेस खो गया जिसमें उनका सारा जरूरी सामान था. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

जब ये बात पता चली तो हर कोई परेशान हो गया किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है. लेकिन फिर पूजा हेगड़े ने टीम को संभाला और सभी होटल आए जहां आगे के बारे में सोचा गया. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

इसके बाद पूजा ने नए आउटफिट्स ट्राई किए, फिटिंग हुई और बाकी सारा सामान नया खरीदा गया. इस चक्कर में ना किसी ने ब्रेकफास्ट किया, ना लंच.  और फिर जब पूजा रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. (फोटो – सोशल मीडिया)

6/6

हालांकि उन्हे देखकर, उनका आउटफिट देखकर ये अंदाजा लगाना नामुमकिन था कि उनके साथ क्या हुआ और वो कुछ घंटों पहले तक किसी सिचुएशन से डील कर रही थी. उनका लुक हर किसी को खूब पसंद आया. (फोटो – सोशल मीडिया) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link