Priyanka Chopra और Nick Jonas ने एनिवर्सरी पर शेयर की शादी की अनदेखी PHOTOS
निक जोनास (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं, इस मौके पर कपल ने अनदेखी प्यारी सी शादी की तस्वीरें शेयर कीं.
2 दिसंबर 2020 को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को दो साल पूरे हो गए.
प्रियंका और निक ने 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के मशहूर उम्मेद पैलेस में शादी की थी.
यहां लाल जोड़े में प्रियंका बेहद प्यारी दिख रही हैं.
शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा दुल्हन एक दूसरे का हाथ थामे हुए.
किसी महारानी से कम नहीं दिख रही दुल्हन बनी प्रियंका चोपड़ा.
दोनों के परिवारों ने भी इस मोके पर काफी मस्ती की थी.
निक ने प्रियंका की ये तस्वीर शेयर की है, जिसमें प्रियंका की मुस्कान वाकई बेहद प्यारी दिख रही है.
पत्नी प्रियंका के हाथों को चूमते निक जोनास.
जीवन भर के लिए यूं थामा एक-दूजे का हाथ.
इन अनदेखी तस्वीरों के सामने आते ही अब कुछ पुरानी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
आज भी लोग निक और प्रियंका के वेडिंग लुक को फॉलो करते हैं. सभी तस्वीरें साभार: @PriyankaChopra @NickJonas