Mirzapur के `रॉबिन` Priyanshu Painyuli ने गर्लफ्रेंड Vandana Joshi के साथ रचाई शादी, PHOTOS आईं सामने
एक्टर प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. गुरुवार को प्रियांशु अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड वंदना जोशी (Vandana Joshi) के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) की शादी
प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) ने शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो और वंदना दूल्हा-दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत दिख रहे हैं.
नई शुरुआत को खूब एंजॉय कर रहे हैं जोड़े
दोनों एक दूसरे के साथ अपने जीवन की इस नई शुरुआत को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) ने शेयर किया पोस्ट
प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) ने नोट में लिखा कि उन्होंने शादी एक रिमाइंडर के तौर पर की है कि जीवन में चाहे जो हालात हों, परिवार सबसे अहम और प्राथमिकता होनी चाहिए.
प्रियांशु पेनयुली ने कहा यह हमारे जीवन का सबसे अच्छा दिन था
प्रियांशु पेनयुली लिखते हैं कि यह हमारे जीवन का सबसे अच्छा दिन था और इस ख्याल ने इसे और खास बना दिया कि जब दुनिया में उम्मीद कम हो रही थी तो ईश्वर ने हम पर आनंद की बारिश कर दी. हमने एक-दूसरे से वादा किया कि हम सबसे अच्छे दोस्त, सोलमेट, पार्टनर्स रहेंगे.
प्रियांशु और वंदना की मुलाकात 2013 में हुई थी
प्रियांशु और वंदना की मुलाकात 2013 में हुई थी, जब दोनों थिएटर करते थे. दोनों ने वैभवी मर्चेंट के म्यूजिकल शो ताज एक्सप्रेस में लीड रोल निभाए थे और इसी शो के सफर के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं.
फिल्मों में पेनयुली का करियर बतौर असिस्टेंट शुरू हुआ था.
फिल्मों में पेनयुली का करियर बतौर असिस्टेंट शुरू हुआ था. एक्टिंग की शुरुआत लव एट फर्स्ट साइट से हुई, जिसके बाद उन्हें फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन 2 में काम करने का मौका मिला. (फोटो साभार: Priyanshu Painyuli Instagram)