PHOTOS: कपिल शर्मा की हीरोइन बनीं गुरदास मान की बहू, बेटी की विदाई में इमोशनल हुए मां-बाप
गुरदास मान की बहू सिमरन कौर मुंडी 2008 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं. सिमरन ने अपने करियर की शुरुआत `जो हम चाहें` से की थी. उन्होंने कपिल शर्मा के साथ `किस किस को प्यार करूं` में भी काम किया था.
मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं सिमरन कौर मुंडी
सिमरन कौर मुंडी 2008 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं. सिमरन ने अपने करियर की शुरुआत 'जो हम चाहें' से की थी. उन्होंने कपिल शर्मा के साथ 'किस किस को प्यार करूं' में भी काम किया था. इसके अलावा 'कुकु माथुर की झंड हो गई' और पंजाबी फिल्म मुंडे तो बचके रहें जैसी फिल्मों में काम किया है.
कई सेलेब्स ने की शिरकत
गुरदास मान के बेटे की शादी में मशहूर पंजाबी सिंगर जैजी बी और बादशाह भी शिरकत करते दिखाई दिए.
पंजाब के पटियाला में की है शादी
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार सिमरन और गुरीक ने शादी करने का फैसला लिया और दोनों ने शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में शादी कर ली.
दीपिका-रणवीर की शादी जैसे इंतजाम
बता दें कि मुंबई में दीपिका पादुकोण-रणवीर की शादी की पार्टी के सेलीब्रिटी कैटरर संजय वज्रानी इस रॉयल भोज का इंतजाम किया था. मशहूर गायिका हर्षदीप कौर ने अपने गीतों से समां बांधा था.
सिमरन कौर मुंडी के माता-पिता हुए भावुक
सिमरन कौर इस मौके पर काफी खुश दिखाई दीं. सिमरन के माता-पिता इस मौके पर भावुक हो गए. दोनों बेटी को गले लगाकर प्यार करते दिखे.
दिलजीत दोसांझ ने भी दी बधाई
सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बहुत बहुत मुबारका गुरीक वीरे और सिमरन.
फोटो साभार : इंस्टाग्राम