मेकअप के बिना ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, देखिए Rashmika Mandanna का असली लुक

Rashmika Mandanna No Makeup Look: इन दिनों जिसे देखो श्रीवल्ली का दीवाना हुआ जा रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) में श्रीवल्ली (Srivalli) का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने एक बा फिर अपनी खूबसूरती से लोगों को घायल कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जिनकी खूबसूरती किसी मेकअप की मोहताज नहीं है. आइए दिखाते हैं आपको नेशनल क्रश रश्मिका की कुछ बिना मेकअप वाली तस्वीरें....

1/5

सच में बेहद प्यारी हैं रश्मिका

इन तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे कि सच में बेहद प्यारी हैं रश्मिका, प्यारी सी स्माइल के कारण उन्हें किसी मेकअप से अपनी खूबसूरती नहीं बढ़ानी होती. उनकी स्माइल ही उनका मेकअप है.

2/5

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

रश्मिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ लाइव होती हैं और उनसे बातचीत करती हैं. 

3/5

बिना मेकअप के भी रहती हैं कॉन्फिडेंट

रश्मिका उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो पब्लिक प्लेस से लेकर सोशल मीडिया तक पर बिना मेकअप के आने में घबराती नहीं हैं. उन्हें कई बार नो मेकअप लुक में स्पॉट किया जा चुका है. 

4/5

ऐसा है पूरा सफर

रश्मिका मंदाना इन दिनों पूरे देश में 'श्रीवल्ली' के रूप में पसंद की जा रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक विज्ञापन में मॉडल के रूप में की. इसके बाद वह 'किरिक पार्टी' में रक्षित शेट्टी के साथ लीड रोल में नज आईं. अपनी पहली फिल्म की सफलता के बाद, रश्मिका ने पुनीत राजकुमार के साथ हर्ष की 'अंजनी पुत्र' और गणेश के साथ 'चमक' साइन की. उन्होंने महेश बाबू के साथ 'सरिलरु नीकेवरु' में भी जमकर तारीफ पाई. उन्हें आखिरी बार सुपरहिट 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के साथ देखा गया था.

5/5

बॉलीवुड में कर रहीं हैं डेब्यू

एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वह अमिताभ बच्चन के साथ 'अलविदा' में अभिनय करेंगी और इसे विकास बहल द्वारा निर्देशित और एकता कपूर द्वारा बनाया जाएगा. 'अलविदा' रश्मिका की 'मिशन मजनू' के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link