Ram Kapoor House: आलीशान जिंदगी जीते हैं राम, 20 करोड़ के हॉलीडे होम में इस तरह करते हैं चिल!

Ram Kapoor House in Alibaug: फिल्मों के साथ-साथ छोटेपर्दे पर खूब नाम कमा चुके राम कपूर आज सालों से इंडस्ट्री में कायम है. अब ये अभिनेता ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुका है. पत्नी गौतमी के साथ राम कपूर एक आलीशान जिंदगी जीते हैं. चलिए दिखाते हैं इनका 20 करोड़ की कीमत का हॉलीडे होम.

1/5

Ram Kapoor HouseRam Kapoor House

राम कपूर ने अपनी पत्नी गौतमी को वो शानदार गिफ्ट दिया है जिसकी तमन्ना हर पत्नी की होती है. राम कपूर ने अलीबाग में शानदार घर खरीदा है जिसका हर एक कोना खूबसूरती से भरा है. इस घर की तस्वीरें देखकर आपको भी इससे प्यार हो जाएगा. (फोटो – सोशल मीडिया) 

2/5

Ram Kapoor HouseRam Kapoor House

इस घर में हर सुख सुविधा मौजूद है. ओपन गार्डन से लेकर स्विमिंग पूल तक सब कुछ है इस आलीशान घर में. यानि परफेक्ट हॉलीडे का पूरा इंतजार है यहां. यही वजह है कि जब भी काम से समय मिलता है तो राम कपूर इस आलीशान घर में छुट्टियां मनाने पहुंच जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/5

Ram Kapoor HouseRam Kapoor House

इस घर को किसी और ने नहीं बल्कि ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और इंटीरियन डिजाइनर सुजैन खान ने डिजाइन किया है. लिहाजा घर का कोना कोना सुंदरता से भरा नजर आता है. इस घर के लिविंग एरिया पर एक नजर डालिए. कांच की खिड़कियां जहां से घर के बाहर की खूबसूरती का दीदार किया जा सके. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/5

इस खूबसूरत विला में चार बड़े बेडरूम है. यानि परिवार के हर सदस्य के लिए अलग कमरे का इंतजार है. इसके अलावा यहां आसानी से दोस्तों के साथ गेट टू गेदर भी अरेंज किया जा सकत है. छोटी हाउस पार्टी के लिए ये जगह एकमद परफेक्ट है. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/5

घर में स्विमिंग पूल इतना बड़ा है कि बेडरूम और लिविंग एरिया में बैठकर स्विमिंग पूल के नजारे का लुत्फ उठाया जा सकता है. इस विला का नाम राम और गौतमी ने ‘आंगन ऐट अवस’ रखा है. (फोटो – सोशल मीडिया)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link