Ranbir Alia Wedding: आलिया के मंगलसूत्र-कलीरा में छिपा है खास नंबर, आपने नोटिस किया?
Ranbir Alia Wedding: आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ शादी कर ली है. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच 14 अप्रैल को सात फेरे लिए. शादी के दौरान आलिया का ब्राइडल लुक काफी चर्चा में रहा. आलिया के मंगलसूत्र से लेकर कलीरा तक को स्पेशल टच देते हुए डिजाइन किया गया था. इनमें एक खास नंबर छिपा था. क्या आपने नोटिस किया?
मंगलसूत्र में दिखा ये लकी नंबर
डिजाइनर मंगलसूत्र में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लगीं. लेकिन अगर आप इस मंगलसूत्र को ध्यान से देखेंगे तो उसमें आपको 8 नंबर दिखेगा. मालूम हो कि 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है.
आलिया भट्ट का कलीरा
मंगलसूत्र के अलावा अगर आप आलिया का कलीरा को देखेंगे तो उसमें भी आपको 8 नंबर दिखाई देगा.
साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं आलिया
शादी के लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने मशहूर डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट्स को चुना. आलिया ऑर्गेंजा साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं.
हाथों में लगवाई मेहंदी और पहना चूड़ा
आलिया भट्ट ने अपने ब्राइडल लुक को कम्प्लीट करने के लिए हाथों में शानदार मेहंदी लगवाई और डिजाइनर चूड़ा पहने.
हेयर स्टाइल का रखा खास ध्यान
आलिया का हेयर स्टाइल भी काफी चर्चा में रहा. उन्होंने बालों का बन बनाकर उसमें गजरा नहीं लगाया, बल्कि अपने बालों को खुला रखा, जो उनके लुक पर चार चांद लगा दिया.