`मस्त-मस्त गर्ल` से सुपरनानी बनीं रवीना टंडन, नाती संग PHOTOS हो रही हैं वायरल
रवीना टंडन ने दो बेटियों (छाया और पूजा) को गोद लिया हुआ है. छाया ने हाल ही में बेटे रूद्र को जन्म दिया, जिसके साथ रवीना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
रवीना के नाती की तस्वीरें वायरल
रवीना टंडन की नाती के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रवीना अपने नाती को गोद में लेकर प्यार करती नजर आ रही हैं.
रवीना की बेटी छाया का बेटा
रवीना ने छाया और पूजा को गोद ले रखा है. यह उनकी बेटी छाया का बेटा रूद्र है, जिसकी प्यारी और भोली तस्वीर के सब कायल हो गए हैं.
रवीना के कजिन की बेटियां हैं छाया और पूजा
रवीना ने 1995 में छाया और पूजा को गोद लिया था. उस वक्त रवीना की उम्र महज 21 साल थी. उस समय छाया 11 और पूजा 8 साल की थी. छाया और पूजा रवीना के कजिन की बेटियां हैं, जिनका निधन हो गया था.
पूजा और छाया के साथ नहीं होता था अच्छा व्यवहार
पूजा और छाया के साथ गार्जियन का उनके साथ बुरा व्यवहार देख रवीना ने उन्हें गोद ले लिया था.
रवीना ने की थी छाया की शादी
रवीना ने छाया की शादी साल गोवा में हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से की थी.
रवीना की झोली में है ये बड़ा प्रोजेक्ट
रवीना एक्टर यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'KGF चैप्टर 2' में नजर आएंगी.
रवीना कहलाई मस्त-मस्त गर्ल
रवीना टंडन बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल कहलाईं. अक्षय के साथ उनके जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.
रवीना ने की है अनिल थडानी से शादी
रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की थी. रवीना की शादी राजस्थान के खूबसूरत महल में एक रानी की तरह हुई थी.