CBI से पूछताछ के बाद काफी घबराई दिखीं रिया चक्रवर्ती, देखें PHOTOS
रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) से सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को पहली बार पूछताछ की.
तारीख और समय पर पूछे गए सवाल
सुत्रों के अनुसार इस दौरान सीबीआई द्वारा रिया से कुछ खास 'तारीख' और 'समय' पर भी सवाल पूछे गए, जिस पर रिया घबरा गईं.
आज फिर होगी रिया से पूछताछ
CBI को लगता है कि रिया कुछ अहम जानकारियां छिपा रही हैं, इसलिए आज एक बार फिर सीबीआई उनसे पूछताछ करने वाली है.
आज इनसे भी हो सकती है पूछताछ
आज सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा, रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के कुक नीरज, दीपेश और रिया से आमने सामने पूछताछ हो सकती है.
NCB रिया को कभी भी दे सकती है समन
खबर ये भी है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रिया को कभी भी समन दे सकती है. बता दें, रिया चक्रवर्ती के नए चैट्स से ड्रग्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
सुशांत की बहन ने की रिया की गिरफ्तारी की मांग
इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया चक्रवर्ती पर मीडिया में आकर भाई की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. श्वेता ने रिया की फौरन गिरफ्तारी की मांग की है. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें योगेन शाह की हैं)