Wedding Romance: लीक हुई सई-विराट की सुहागरात की तस्वीरें, ऐसे सजा था पूरा कमरा

Virat and Sai Suhagraat Photos: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा टेलीविजन शो `गुम है किसी के प्यार में` दिखाई दे रहे हैं. शो के आने वाले एपिसोड में सई और विराट शादी के बाद हनीमून मनाने वाले हैं, सोशल मीडिया पर सई और विराट की सुहागरात की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

1/7

गुम है किसी के प्यार में

Virat and Sai Suhagraat PhotosVirat and Sai Suhagraat Photos

नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा शर्मा स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में विराट और सई की दोबारा शादी हो चुकी है. शादी के बाद सई और विराट अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं. 

2/7

सेट से लीक हुई तस्वीरें

photos leak from setsphotos leak from sets

इसी बीच सई और विराट की कुछ तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है. ये तस्वीरें हैं सई और विराट की सुहागरात की, जो की शूटिंग के दौरान सेट से सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं और अब काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

 

3/7

तस्वीरें हो रही हैं वायरल

sai and virat viral photossai and virat viral photos

सोशल मीडिया पर सई और विराट की इन तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है. फैंस इन खूबसूरत तस्वीरों से अपनी नजर ही नहीं हटा पा रहे हैं.

 

4/7

दुल्हन की तरह सजा कमरा

शादी के बाद विराट के परिवार के लोग उसके कमरे को दुल्हन की तरह सजाने वाले हैं. ये तस्वीर इस बात का सबूत है. सई और विराट की तस्वीरों के साथ-साथ उनके सजे हुए घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. 

 

5/7

सुहागरात पर लुटाएंगे खूब प्यार

अपनी सुहागरात के मौके पर सई विराट पर खूब प्यार लुटाने वाली है. दोनों के बीच काफी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस को अब इस एपिसोड का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 

6/7

ताजा की पुरानी यादें

सुहागरात के दिन सई और विराट अपनी शादी की पुरानी यादों को ताजा करने वाले हैं. सई और विराट का पूरा कमरा उनकी तस्वीरों से पटा नजर आएगा.

7/7

शादी के बाद सई कुछ इस अंदाज में विराट के पास जाने वाली है. सई का ये अंदाज देखकर फैंस को रेट्रो जमाने की याद आ गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link