अर्पिता और आयुष के रिश्ते की बात सुनकर सलमान खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन

जोड़े स्वर्ग में बने होते हैं, एक ऐसा मुहावरा जो अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की प्रेम कहानी में पूरी तरह से फिट बैठता है.

1/5

इंस्टाग्राम पर शेयर की शादी की तस्वीर

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) की मुंह बोली बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयुष शर्मा के साथ शादी के 6 साल पूरे होने की खुशी मना रही हैं. दोनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शानदार फोटो शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर उनकी शादी के दिन की भी है. एक फोटो में सलमान खान भी नजर आ रहे हैं.

2/5

अर्पिता ने कुछ इस तरह पति को दी बधाई

अर्पिता खान शर्मा ने अपने पति आयुष शर्मा के लिए लिखा, 'मेरे दोस्त से मेरे पति बनने तक हमने जो यात्रा साथ तय की है, उसे मैं यादों में संभाल कर रखती हूं. मुझे खुशी है कि हमने 6 वर्ष पहले एक दूसरे को चुना. वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनाएं. पहली बार हम एक साथ नहीं मना रहे हैं लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि आप वह काम कर रहे हैं, जो आप करना चाहते हैं. हमें और भी कई वर्षों तक खुश रहना है, लड़ना है और प्यार करना है.'

3/5

आयुष ने भी शेयर की फोटो

वहीं आयुष शर्मा ने भी अपनी पत्नी अर्पिता खान को शादी की वर्षगांठ की बधाई देते हुए लिखा, 'हमें 6 वर्ष हो गए शादी किए हुए लेकिन ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें काफी लंबे समय से जानता हूं. 6 वर्ष हमने बचपना, उत्साह और प्यार से गुजार दिया. मुझे तुम जैसी पत्नी पाकर गर्व है, आयुष शर्मा.'

4/5

जल्द ही नजर आएगी आयुष-सलमान की जोड़ी

बताते चलें कि आयुष शर्मा जल्द फिल्म 'अंतिम' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी होंगे. वहीं इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. गौरतलब है कि आयुष शर्मा बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. हालांकि अभी तक उनकी कोई भी फिल्म सुपरहिट नहीं हुई है. सलमान खान समय-समय पर आयुष शर्मा की सहायता भी करते रहते हैं. फिलहाल सलमान खान टीवी पर बिग बॉस होस्ट करने में व्यस्थ हैं.

5/5

इस तरह तय हुआ था रिश्ता

आयुष शर्मा की बॉलीवुड फिल्म 'लवयात्रि' के दौरान सलमान खान ने बताया था कि अर्पिता खान ने आयुष शर्मा को उनके परिवार से मिलाया था. अर्पिता की शादी को लेकर सलमान खान ने कहा था, 'हम सभी भाई सो कर लेट उठते हैं और इस प्रकार के प्रस्ताव सुबह जल्दी आते हैं. हम एक फिल्म बना रहे थे, 'माय पंजाबी निकाह' जो कि अभी भी बन रही है, तब हम एक नए लड़के की तलाश में थे. 1 महीने के बाद सोहेल ने मुझे बताया कि उन्होंने एक लड़का जिम में देख रखा है और वह माय पंजाबी निकाह के लिए एकदम सटीक बैठता था. सलमान खान आगे कहते है, इसके बाद मैंने सोहेल से कहा कि यह अच्छी बात है, चलो से साइन कर लेते हैं लेकिन वह लड़का गायब हो गया और 3 महीने बाद फिर आया और इस बार हमें हमारी बहन अर्पिता खान ने आयुष शर्मा कहकर उस लड़के से मिलाया और साथ ही उन्होंने कहा कि वह आयुष से शादी करना चाहती है. हम तैयार हो गए. तब सोहेल ने मुझे बताया कि याद है, मैंने तुम्हें उस लड़के के बारे में बताया था, जिसे लेकर मैं फिल्म बनाना चाहता था. जब मैंने कहा 'हां', तब सोहेल ने कहा कि यह वही लड़का है, मैंने सोहेल से कहा, 'चलो अच्छी बात है, अब हमारी फिल्म फ्री में बन जाएगी.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link