लॉकडाउन के बीच ऐसे मना Salman Khan के लाडले भांजे आहिल शर्मा का Birthday, SEE PHOTOS
आज के भांजे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) ने सोमवार को अपना चौथा जन्मदिन मनाया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.
सादगी से मना आहिल का जन्मदिन
जश्न के दौरान पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया. वहीं नन्हें आहिल ने अपने मामू सलमान को केक भी खिलाया.
कलरफुल बलून के साथ आहिल
आहिल सलमान की छोटी बहन अर्पिता और अभिनेता आयुष शर्मा के बड़े बेटे हैं.
ऐसा था केक
यह तस्वीरें सलमान की बड़ी बहन अलविरा के पति अतुल अग्निहोत्री ने साझा की. ये तस्वीरें जन्मदिन के जश्न की हैं.
नानी सलमा के साथ आहिल
साझा की गई तस्वीरों में से एक में देखा जा सकता है कि सलमान को नन्हे आहिल केक खिला रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि आहिल केक के सामने खड़े हैं और अपने पापा आयुष के साथ तस्वीर के लिए पोज दे रहे हैं.
पापा आयुष और आहिल
अतुल ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं आहिल, हमेशा खुश रहो मुस्कुराते रहो."
मामू सलमान को खिलाया केक
वहीं एक तस्वीर में सलमान खान की मां सलमा खान भी नजर आईं. (इनपुट- सोनल सिंह)