Sandeep Nahar Suicide: पत्नी के साथ Sandeep की ये PHOTOS देख कोई नहीं कह सकता, रिश्तों में थी दरार

Sandeep Nahar With Wife Kanchan Nahar: बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर (Sandeep Nahar) की सुसाइड की खबर से बॉलीवुड के साथ आम लोगों के मन में भी एक उदासी है. संदीप नाहर (Sandeep Nahar) ने सुसाइड के पहले अपनी मौत की वजह अपनी पत्नी के साथ चल रहे झगड़ों को बताया था. लेकिन उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर किसी यकीन नहीं होगा कि संदीप नाहर (Sandeep Nahar) और उनकी पत्नी कंचन नाहर (Kanchan Nahar) के बीच कोई विवाद भी हो सकता है. दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें उनकी सोशल मीडिया वॉल पर नजर आ रही हैं. देखिए ये तस्वीरें...

ऋतु त्रिपाठी Feb 16, 2021, 14:56 PM IST
1/10

संदीप ने वीडियो में बताया था वाइफ को तनाव का जिम्मेदार

संदीप नाहर ने सुसाइड के पहले एक वीडियो शेयर किया था, जो इस वक्त काफी सुर्खियों में है. इस वीडियो में संदीप ने अपनी मौत की वजह अपने शादीशुदा जीवन में तनाव को बता रहे हैं. उन्होंने पत्नी कंचन नाहर को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

2/10

तस्वीरों में दिखा रोमांस

जबकि संदीप की सोशल मीडिया वॉल को देखकर उनकी पत्नी के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे नजर आ रहे हैं. 

 

3/10

पिछले 1-2 सालों में शेयर की कई फोटोज

ये सभी तस्वीरें संदीप नाहर ने पिछले 1-2 सालों में शेयर की हैं. जबकि वीडियो में वह साफ कह रहे हैं कि कंचन और उनके बीच पिछले दो साल से झगड़े हो रहे हैं.

4/10

करवा चौथ से लेकर बर्थडे तक सब मनाया साथ

हम इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि संदीप अपनी वाइफ कंचन को करवा चौथ से लेकर जन्मदिन तक पर विश करते थे. 

 

5/10

वेकेशन पर मस्ती

यहां संदीप और कंचन वेकेशन के दौरान साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

6/10

पूजा पाठ

इस तस्वीर में एक खुशहाल जोड़े की तरह दोनों पोज दे रहे हैं. तिलक और माला बता रही है कि घर में कोई पूजा की गई है. 

7/10

इन तस्वीरों को देखकर यकीन करना मुमकिन नहीं है कि इस दौरान पत्नी को लेकर इतनी परेशानी भरे दौर से गुजर रहे थे संदीप कि उन्होंने अपनी जान देने का फैसला ले लिया.

8/10

कंचन मरने की देती थी धमकी

वीडियो में संदीप ने कहा, 'डेढ़ दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं. मैंने पत्नी को बार बार समझाया है. 365 दिन लड़ना. हर रोज सुसाइड की बात करना. वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी. मैं परेशान हो चुका हूं. मेरी फैमली को गाली देती है. मां को गाली देती है.'

9/10

घर वालों से थी बात बंद

इस वीडियो में आगे संदीप ने कहा, 'मैं उसके सामने घर वालों के फोन नहीं उठा पाता हूं. मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है. शक करती है. शक का इलाज नहीं है. हर समय लड़ती है. पिछले दिनों घर से भाग गई थी. मैं फिर ढूंढने लगा. इसकी मां इसका साथ देती है. केस करने की धमकी देती है.'

10/10

इस वजह से की थी शादी

वीडियो में संदीप नाहर ने बताया है, 'कंचन का 2015-16 में एक एक्स था, जिसके साथ छह साल ये रही है. इसने अपने एक एक्स को एक झूठे केस में जेल भिजवाया. मैंने इससे तरस खाकर शादी की थी.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link