Sanjeeda Sheikh: तलाक के बाद बेबाक हुईं ये हसीना, बोल्ड अंदाज देख एक्स हस्बैंड भी रह जाएंगे हक्के-बक्के

Sanjeeda Sheikh Photos Viral: संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) टीवी की जानी-मानी अदाकारा हैं, एक्ट्रेस ने सालों तक अपनी अदाकारी और अदाओं से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh Photos) इन दिनों भले स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अक्सर बोल्ड फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. संजीदा, आमिर अली से तलाक के बाद बेहद बोल्ड हो गई हैं. आइए, यहां देखते हैं संजीदा शेख खी लेटेस्ट बोल्ड फोटोज.

1/5

Sanjeeda Sheikh Bold Photos viral on internetSanjeeda Sheikh Bold Photos viral on internet

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) अपनी बोल्ड अदाओं से नेटीजन्स को हक्का-बक्का रहने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. संजीदा शेख की हर तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल होती है.

2/5

Sanjeeda Sheikh gets bold after divorce with aamir aliSanjeeda Sheikh gets bold after divorce with aamir ali

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) ने लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री में अपना जलवा कायम रखा है. एक्ट्रेस ने 'एक हसीना थी', 'लव का है इंतजार', 'गहराईयां', 'तैश' जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.

3/5

Sanjeeda Sheikh sexy shares photos in braletteSanjeeda Sheikh sexy shares photos in bralette

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) तलाक के बाद से ज्यादा बोल्ड और बेबाक होती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो संजीदा ने एक्टर आमिर अली के साथ साल 2012 में शादी की थी. शादी के कुछ सालों में ही स्टार कपल के बीच खटास आनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद कपल ने 2019 में तलाक ले लिया था.

4/5

बता दें, आमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हुआ करते थे. दोनों ने ही कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. संजीदा और आमिर अली एक बेटी के माता-पिता भी हैं. 

5/5

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी है. एक्ट्रेस 38 की उम्र में अपना सेक्सी अंदाज दिखाते हुए इंटरनेट पर बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर करती हुई नजर आती हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link