PHOTOS: इन ग्लैमरस तस्वीरों से Shehnaaz Gill ने सिखाया `परफेक्शन` का मतलब
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस `बिग बॉस 13` की प्रतिभागी शहनाज गिल ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर परफेक्शन के बारे में बात की है.
1/5
शहनाज गिल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है
शहनाज गिल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. फैंस एक्ट्रेस के फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. (फोटो साभार: सभी तस्वीरें शहनाज गिल के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
2/5
शहनाज गिल काफी हॉट लग रही हैं
शहनाज गिल व्हाइट ब्लाउज और बेज कलर के ओवरकोट में काफी हॉट लग रही हैं.
3/5
इस गाने को अर्जुन ने गाया और कम्पोज किया है
इस गाने को अर्जुन ने गाया और कम्पोज किया है और मनोज मुंताशिर ने गाने को लिखा है.
4/5
शहनाज हाल ही में अर्जुन के साथ नजर आई थी
शहनाज हाल ही में अर्जुन कानूनगो के नए गाने 'वादा है' के म्यूजिक वीडियो में नजर आईं.
5/5
शहनाज गिल ने पढ़ाया परफेक्शन का पाठ
तस्वीर के कैप्शन में शहनाज गिल ने लिखा है, 'परफेक्शन में वक्त लगता है और इसका इंतजार कभी खाली नहीं जाता.'