`ब्लैक दिवा` लुक में कहर बरपा रहीं हैं शहनाज गिल- See Pics
तस्वीर में शहनाज एक ब्लैक कलर की हाई नेक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.
1/6
तस्वीर को देख फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देने के लिए कमेंट सेक्शन में हिस्सा लिया.
2/6
एक यूजर ने लिखा, "आप बेहद खूबसूरत दिख रही हैं."
3/6
एक अन्य ने लिखा, "वाओ, ब्लैक दिवा."
4/6
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "थोड़ा ग्लैमर, पर किसी को हर्ट नहीं करुंगी."
5/6
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज को हाल ही में टोनी कक्कर के साथ गीत 'कुर्ता पजामा' के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था,
6/6
इससे पहले शहनाज गिल दर्शन रावल के म्यूजिकल सिंगल 'भुला दूंगा' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं.