गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं शिल्पा शेट्टी के ये 5 लुक्स, चौथा वाला है अफलातून
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी ग्लैमरस हैं और आए दिन वे अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं. उन्होंने अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं. गर्मी के मौसम के लिए ये आउटफिट काफी क्लासी हैं. आपको भी शिल्पा शेट्टी के ये लुक्स खूब पसंद आएंगे. देखें उनकी ये शानदार तस्वीरें...
मस्टर्ड येलो लुक
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का मस्टर्ड येलो लुक काफी अच्छा है. शिल्पा ने क्रॉप टॉप को लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर किया है, जिसपर पोल्का प्रिंट्स हैं. इसके साथ ही उन्होंने बालों को हाफ बन बनाकर टाई किया है.
बांधनी प्रिंट ड्रेस
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने दूसरी तस्वीर में डाइ बांधनी प्रिंट कैरी किया है. उनका ये गाउन लुक भी काफी कूल है. इसको उन्होंने बेल्ट के साथ पहना है और इसके साथ खुले बाल रखे हैं.
वन शोल्डर गाउन
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक और फोटो कुछ दिनों पहले शेयर की थी. इसमें उन्होंने मसटर्ड येलो वन शोल्डर गाउन पहना है. ये एक रैप स्टाइल गाउन है, जो हर किसी को पसंद आएगा.
गोटा पट्टी ड्रेस
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इसके अलावा वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में भी फोटो शेयर की थी. प्रिंटेड गोटा पट्टी ड्रेस काफी अच्छी लग रही है.
पलाजो पैंट और शर्ट
इन सबके अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक रिलैक्स्ड आउटफिट में भी फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने पलाजो पैंट के साथ शर्ट पहनी है.