Actress Misscarriage: मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये स्टार्स, एक तो जिंदगी भर नहीं बन पाई मां
Actress Painful Misscarriage: एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंसी फेज के दौरान अपने बेबी बंप के तमाम फोटोशूट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मां बनना हर किसी के लिए ही बेहद खूबसूरत अहसास होता है. बेशक एक बच्चे को जन्म देना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है. वहीं दूसरी तरफ एक महिला के लिए मिसकैरेज होना दुनिया का सबसे दर्दभरा अनुभव है.
बॉलीवुड सेलेब्स के मिसकैरेज
कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मिसकैरेज के दर्द से गुजर चुके हैं. मिसकैरेज के बाद फिलहाल तमाम सेलेब्स फिर से फैमिली प्लानिंग कर अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रहे हैं तो वहीं एक एक्ट्रेस आज तक मां नहीं बन पाईं. आगे की स्लाइड्स में जानिए इन सेलेब्स के बारे में.
अमृता राव का मिसकैरेज
अमृता राव- अमृता राव के घर साल 2020 में किलकारी गूंजी है. हालांकि बेटे को जन्म देने से पहले अमृता राव भी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. अमृता ने पहले कुछ कॉम्प्लिकेशंस के कारण सेरोगेसी चुना था लेकिन उनकी सेरोगेसी सफल नहीं हो पाई थी और उनका मिसकैरेज हो गया था.
शिल्पा शेट्टी का मिसकैरेज
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की और साल 2012 में उनका पहला बच्चा वियान हुआ. लेकिन उससे पहले शिल्पा अपनी शादी के कुछ महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थी लेकिन यह ठीक नहीं रहा जिसके चलते मिसकैरेज की वजह से उन्हें अपने बच्चे को खोना पड़ा.
कभी मां नहीं बन पाई सायरा बानो
सायरा बानो- 1966 में मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के साथ शादी के 6 साल बाद साल 1972 में सायरा बानो प्रेग्नेंट हुईं. हालांकि सायरा के इस बच्चे को जिंदगी नहीं मिल सकी, क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर के कारण आठवें महीने में ही सायरा का बच्चा पेट में मर गया. इसके बाद सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं.
शाहरुख-गौरी का का मिसकैरेज
शाहरुख खान- बॉलीवुड के स्टार और सफल कपल शाहरुख खान और गौरी खान भी अपना बच्चा खो चुके हैं. आज शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं, लेकिन अपने पहले बच्चे आर्यन के जन्म से पहले गौरी का मिसकैरेज हुआ था. सन 1997 में गौरी मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं.
किरण राव-आमिर खान का का मिसकैरेज
आमिर खान- 2005 में किरण और आमिर ने शादी की थी और अब दोनों अपने तलाक का ऐलान भी कर चुके हैं. 2009 में किरण अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं लेकिन गर्भपात के कारण उन्होंने बच्चे को खो दिया. इसके बाद इस कपल ने सरोगेसी का विकल्प चुना और इसकेक माध्यम से उनका पहला बच्चा हुआ.
काजोल का मिसकैरेज
काजोल- बेटी न्यासा के जन्म से पहले काजोल का एक्ट्रोपिक प्रेगनेंसी की वजह से मिसकैरेज हो गया था. प्रेगनेंसी के छह सप्ताह के बाद ही काजोल और उनके पति अजय को पता चला कि इस प्रेगनेंसी की वजह से काजोल की सेहत को नुकसान हो सकता है. इसके बाद ही काजोल का मिसकैरेज हो गया था.