Shweta Tiwari ने कराया ऐसा PHOTO SHOOT, देखकर फैंस बोले- `आप तो बेटी से भी यंग हो`
टीवी की संस्कारी बहू बन घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की खूबसूरती आए दिन चर्चा में रहती है.अक्सर ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आने वालीं श्वेता तिवारी ने इस बार अपने ग्लैमरस फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. देखिए ये PHOTOS...
1/6
शिमरी गाउन में श्वेता का जलवा
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में एक शिमरी गाउन पहने हुए तस्वीरें शेयर कीं हैं.
2/6
स्टनिंग है ये लुक
इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी काफी स्टनिंग लग रही हैं.
3/6
ड्रेस ने उडाए होश
श्वेता तिवारी ने इंडियन फैशन हाउस NIMA का डिज़ाइन किया हुआ वन शोल्डर हाई-थाई स्लिट पैटर्न वाला शिमरी गाउन पहना है.
4/6
ऐसा है श्वेता का अंदाज
श्वेता तिवारी के इस ऑउटफिट रैप लुक दिया गया है, जिसमें कमर के बीचों-बीच यानी कटआउट्स पर एक बड़ा सा फूल बना है.
5/6
सुपर गॉर्जियस श्वेता
ये तस्वीरें श्वेता को सुपर गॉर्जियस का तमगा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं.
6/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं फेल
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उन गिनी चुनी टीवी एक्ट्रेस में शुमार हैं जिनकी फैंस फॉलोइंग कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा है. (सभी फोटो साभार: Instagram@Shwetatiwari)