Siddhanth Kapoor Movies: इन 9 फिल्मों में नजर आ चुके हैं Shakti Kapoor के बेटे, एक में बहन Shraddha संग शेयर की थी स्क्रीन

Siddhanth Kapoor Movie List: बतौर एक्टर सिद्धांत कपूर ने 2013 में अपने करियर का आगाज किया था और तब से लेकर अब तक वो 9 से 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें से एक भी फिल्म सुपरहिट नहीं रही.

1/9

Shootout at Wadala: जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनौत स्टारर शूट आउट एट वडाला में सिद्धांत कपूर नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में Gyancho नाम का किरदार प्ले किया था. फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/9

Ugly: साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म Ugly में भी सिद्धांत कपूर नजर आए थे लेकिन ना तो ये फिल्म चली और इस वजह से ना  उनके काम को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/9

Jazbaa: ऐश्वर्या राय स्टारर जज्बा से काफी उम्मीद की जा रही थी लेकिन इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया. फिल्म से ऐश्वर्या ने करियर की दूसरी पारी का दमदार आगाज किया था वहीं इसमें सिद्धांत कपूर ने सैम मकलई नाम का रोल प्ले किया. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/9

Haseena Parkar: हसीना पारकर फिल्म में सिद्धांत कपूर बहन श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे. सिद्धांत कपूर ने फिल्म में डॉन दाउद इब्राहिम का रोल प्ले किया था तो वहीं श्रद्धा कपूर बनी थीं हसीना पारकर. ये फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/9

Paltan: सच्ची घटना पर बनी फिल्म पलटन में भी सिद्धांत कपूर ने अहम रोल निभाया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. इस फिल्म में गुरमीत चौधरी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, रोहित रॉय जैसे कलाकार थे. (फोटो – सोशल मीडिया)

6/9

Bombairiya: 2019 में सिद्धांत कपूर इस फिल्म में भी नजर आअ थे लेकिन फिल्म कब बनी, कब रिलीज हुई और कब पर्दे से हट गई किसी को पता ही नहीं चला. (फोटो – सोशल मीडिया)

7/9

Hello Charlie: बीते साल 2021 में रिलीज हुई हेलो चार्ली में सिद्धांत कपूर इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे. फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा थी जिसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में आदर जैन ली रोल में थे. (फोटो – सोशल मीडिया)  

8/9

Bhoot: विक्की कौशल की भूत फिल्म में भी सिद्धांत कपूर ने अहम रोल निभाया था. कैप्टन सिद्धार्थ के रोल में नजर आए सिद्धांत की ना तो ये फिल्म चली और ना ही उनके काम को ही नोटिस किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया)

9/9

Chehre: बीते साल रिलीज चेहरे में इमरान हाशमी, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म चेहरे में सिद्धांत कपूर भी थे. फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया. थोड़ा बहुत ही सही लेकिन इस फिल्म में सिद्धांत के काम को नोटिस जरूर किया गया. (फोटो – सोशल मीडिया) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link